कार्बन ‘ऑरा नोट 2’ स्मार्टफोन लांच, जानिए क्या है खास

कार्बन ऑरा नोट 2 स्मार्टफोननई दिल्ली। घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कार्बन ने गुरुवार को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई)-आधारित समाधान वाले स्मार्टफोन ‘ऑरा नोट 2’ लांच किया। कार्बन मोबाइल्स के कार्यकारी निदेशक शशिन देवसरे ने कहा, “इसके साथ हमारा लक्ष्य उपयोगकर्ताओं के अनुभव को समृद्ध बनाना है। यह सरलीकृत प्रौद्योगिकी और नवीनता का संगम है, ‘ऑरा नोट 2’ निश्चित रूप से ग्राहकों की पसंदीदा स्मार्टफोन बनेगी।”

कार्बन ऑरा नोट 2 स्मार्टफोन

यह भी पढ़े :-फ्यूजीफिल्म ने लांच किया पहला हाइब्रिड इंस्टेंट कैमरा, जानिए क्या है खास

इस डिवाइस के साथ एक ‘विस्तोसो’ नाम का एप आता है जो प्रयोक्ता किसी कपड़े का तस्वीर खींच कर उसे ऑनलाइन साइट पर सर्च करने की सुविधा मुहैया कराता है, क्योंकि इस एप का एआई इंजन कपड़े के प्रिंट, पैटर्न और रंग को स्वचालित रूप से पहचान लेता है और प्रासंगिक परिणाम दिखाता है।

‘ऑरा नोट 2’ एंड्रायड 7.0 (नूगा) ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें 1.25 गीगाहट्र्ज का क्वैड कोर प्रोसेसर 2 जीबी रैम के साथ साथ है। इसमें 16 जीबी का स्टोरेज है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह एक 4जी/वीओएलटीई फोन है जो 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है तथा इसमें 2,900 एमएएच की बैटरी लगी है।

LIVE TV