कारगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने पर सेना इस तरह से मनाएगी भव्य समारोह ! देखें खास प्लान …

भारत सरकार इस साल द्रास, लेह और दिल्ली में कारगिल युद्ध की बीसवीं वर्षगांठ का जश्न मनाएगी. इसमें युद्ध स्थलों पर जीत और भारतीय सेना के संघर्ष को याद करते हुए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. साल 1999 में कारगिल की पहाड़ियों पर पाकिस्तानी घुसपैठियों ने कब्जा जमा लिया था.

जिसके बाद 1999 में 26 जुलाई के दिन ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल की जंग जीत ली थी और भारतीय सेना ने पाकिस्तान को खदेड़कर कारगिल की चोटियों पर जीत का तिरंगा फहराया था.

आपको बता दें, करगिल का यु्द्ध 3 मई से 26 जुलाई तक चला था. जिसके बाद हर साल 26 जुलाई को देशभर में भारतीय सेना के सम्मान में ‘विजय दिवस’  मनाया जाता है.

 

भव्य तरीके से मनाया जाएगा समारोह

अधिकारियों का कहना है कि कारगिल के 20 साल पूरे होने पर समारोह को पिछले वर्षों की तुलना में ज्यादा भव्य तरीके के आयोजित किया जाएगा. बता दें,  इस साल  राजनाथ सिंह बतौर रक्षा मंत्री का पद संभाल रहे हैं. ऐसे में उनके लिए ये बड़ा इवेंट होगा.

भारतीय सेना ने करगिल युद्ध के समारोह की योजना पहले ही बना ली है. अब बस अप्रूवल का इंतजार है. सेना के  अधिकारियों का कहना है कि इस साल करगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने पर जो समारोह आयोजित किया जाएगा वह यादगार होगा.

 

फ्री मेट्रो राइड पर मोदी के केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, बोले- ‘ये योजना लागू होना संभव नहीं !’

 

वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर और फेसबुक पर एक करगिल युद्ध से संबंधित तस्वीरें और सूचनाएं पोस्ट की जा रही हैं. एक अधिकारी ने कहा, “युद्ध के दौरान बहादुरी के कामों पर कार्यक्रम, डॉक्यूमेंट्री और टीवी  सीरीज की योजना बनाई जा रही है.

समारोह की शुरुआत में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इन कार्यक्रमों का आयोजन वहीं होगा जहां कारगिल युद्ध की लड़ाई लड़ी गई थी. इसमें ‘बत्रा टॉप’ नाम से एक एक कैंपन भी होगा. अधिकारियों ने बताया 14 जुलाई को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से एक जीत की लौ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. ताकि 26 जुलाई को द्रास वॉर मेमोरियल तक पहुंचने सके.

इसी के साथ कारगिल युद्ध की याद में एक गाने को भी रिलीज किया जाएगा जिसका वीडियो कारगिल और आसपास के इलाकों में शूट किया जा रहा है. जिसमें सैनिकों की वीरता, तस्वीरें वीडियो में दिखाई जाएगी. जिसका उद्देश्य युवाओं को प्रेरित करना है.

बता दें, लद्दाख में स्थानीय युवाओं के लिए स्पोर्ट्स टूर्नामेंट जैसी अन्य गतिविधियों की भी योजना बनाई जा रही है. करगिल युद्ध के 20 साल पूरे पर मुख्य कार्यक्रम 25-27 जुलाई तक होंगे.

उनमें से एक 27 जुलाई को सुबह दिल्ली में एक स्मरणोत्सव समारोह होगा, जबकि एक अन्य कार्यक्रम शाम को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.

LIVE TV