कानपुर : रिकॉर्ड समय में तैयार हुआ बीजेपी कार्यालय, लेकिन आज भी दम तोड़ रही 100 बेड के अस्पताल की उम्मीदें

कानपुर दक्षिण क्षेत्र में अत्याधुनिक चार मंजिला कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा किया गया। जहां एक तरफ पूरा जिला प्रशासन समेत पार्टी पदाधिकारी समेत सभी नेता इस कार्यक्रम को सफल बनाने के अथक प्रयास में जुटे हुए थे, वहीं आज भी कानपुर दक्षिण की जनता उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के 100 बेडों के अस्पताल की नींव और शिलान्यास को लेकर आज भी दर-दर की ठोकरें खा रहा हैं।

करीब 50 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होने वाला ये अस्पताल कानपुर दक्षिण की लाखों की तादाद में जनता के इलाज में मददगार साबित होता लेकिन आज भी कानपुर दक्षिण की जनता उर्सला और हैलट अस्पताल तक जाने को मजबूर हैं। एक तरफ जहां कोरोना महामारी के बावजूद भी महज 2 वर्ष और 2 माह में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र का यह क्षेत्रीय कार्यालय बनकर तैयार हो गया, वहीं बीजेपी सरकार अपने पांचवें वर्ष के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है लेकिन इस एक अस्पताल की नींव या शिलान्यास जैसा कोई भी कार्य अब तक संभव नहीं हो पाया है।

LIVE TV