कानपुर में क्रिकेट के मैदान पर दिखा दंगल, RSS कार्यकर्ताओं और खिलाड़ियों के बीच जमकर मारपीट
कानपुर में क्रिकेट का एक मैदान दंगल में बदल गया। यहां शनिवार 7 मई को मैदान में इलाके के ही कुछ बच्चे खेल रहे थे। आरोप है कि इसी बीच गेंद जाकर आरएसएस के एक कार्यकर्ता को लग गई। जिसके बाद जमकर विवाद देखने को मिला। मामूली कहासुनी के बाद देखते ही देखते वहां दंगल होने लगा।
एक तरफ से जहां खिलाड़ियों ने बैट से हमला किया तो वहीं दूसरी ओर आरएसएस कार्यकर्ताओं ने डंडों से छात्रों की पिटाई शुरू कर दी। इस बीच मित्रों की पिटाई होती देख अनुराग पाल नाम का एक युवक भी वहां मैदान में पहुंचा तो उस पर भी हमला हो गया। अनुराग को गंभीर चोट आईं। आधे घंटे तक चले हंगामे के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। नौबस्ता थाने पर शिकायतकर्ता अनुराग पाल की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
तहरीर में आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा पिटाई का आरोप लगाया गया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।