

गलत काजल का चुनाव
काजल लगाने से पहले जरूरी है कि सही काजल का चयन किया जाए। गर्मी और बारिश के दिनों में काजल के फैलने का डर बना रहता है। इसलिए हमेशा वाटरप्रूफ काजल को ही इस्तेमाल करना चाहिए। आपका काजल चाहे कितने भी अच्छे ब्रांड का क्यों न हो, लेकिन अगर वह वाटरप्रूफ नहीं है तो इससे आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है।
लगाने का तरीका
जी हां, काजल को कई तरह से लगाया जाता है और आप कोशिश करें कि उसे सही तरह से लगाएं।काजल लगाने का सबसे बेस्ट तरीका है कि आप उसे आंखों के इनर कार्नर से शुरू करें और फिर आउटर कार्नर तक लेकर जाएं। साथ ही काजल लगाते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि पूरी आंखों पर काजल स्ट्रोक्स एकसमान हों। कई बार ऐसा होता है कि एक आंख में काजल गहरा होता है और दूसरे में लाइट। इससे वह उतना अच्छा नहीं लगता।
ब्राइट कलर्स का इस्तेमाल
आजकल काजल में सिर्फ ब्लैक कलर का ही इस्तेमाल नहीं किया जाता, बल्कि कलर्स की शेड्स से आंखों की खूबसूरती निखारी जाती है। पर अक्सर लड़कियां अलग दिखने के लिए ब्राइट कलर्स का ही इस्तेमाल करती है। आप ऐसे कलर्स को चुनें, जो आपकी आंखों को कॉम्पलिमेंट करती हों। कई बार पिंक व ब्लू कलर का इस्तेमाल करने से वह आंखों पर अजीब लगता है।
ऑटो, टेम्पो में अब नहीं बजेंगे फूहड़ गाने, राजधानी पुलिस ने कसा शिकंजा !
अगर हैं छोटी आंखें
जिन लड़कियों की आंखे छोटी या हूडेड हैं, उन्हें थिक काजल लगाने से बचना चाहिए। अगर आप लोअर और अपर लैशेज लाइन पर काजल की मोटी लाइन लगाती हैं, तो इससे आपकी आंखें और भी अधिक छोटी नजर आती हैं। इसलिए आप अपर आईलैशेज पर काजल की पतली लेयर लगाएं और नीचे की तरह आपका काजल गहराई में हो। इससे आंखें बड़ी-बडी नजर आती है।