कांप रहे थे बाजवा के पैर और चेहरे पर था पसीना… देखें वीडियो किस तरह भारत के खौफ से पाक ने अभिनंदन को छोड़ा

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान को लगातार भारत के हमले का भय सताता रहता है। यह खौफ उस दौरान भी देखने को मिला जब भारतीय सेना के विंग कमांडर अभिनंदन पाक वायुसेना का पीछा करते हुए पाकिस्तान तक चले गये। उस समय पाकिस्तान को हमले का खौफ सता रहा था और उसी खौफ की वजह से ही पाकिस्तान ने अभिनंदन को रिहा कर दिया। इस बात का दावा और किसी ने नहीं बल्कि सांसद एयाज सादिक ने किया है।

सांसद अयाज सादिक की ओर से विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा किया गया है। दावा किया गया है कि हमले के डर से ही पाकिस्तान ने जल्दबाजी में अभिनंदन को रिहा कर दिया था। आपको बता दें कि अभिनंदन को बीते साल फरवरी में पाकिस्तानी वायुसेना के खिलाफ ही जवाबी कार्रवाई करते हुए उनका मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उन्हें पाकिस्तानी सुरक्षाबलों की ओर से पकड़ लिया गया था।

सांसद अयाज सादिक की ओर से दावा किया गया कि भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर बुलाई गयी बैठक में पीएम इमरान ने आने से इंकार कर दिया था। उस बैठक में पाक आर्मी चीफ आए थे तो उनके पैर कांप रहे थे। इतना ही नहीं उनके चेहरे पर पसीना था कि कहीं भारत अटैक न कर दे।

LIVE TV