कांच और प्लास्टिक की पानी की बोतलों को साफ़ करने के लिए, घर में ही अपनाएं इन टिप्स को

कांच और प्लास्टिक की पानी की बोतलों का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता। पानी की बोतल बच्चे स्कूल लेकर जाते हैं और हम सभी ऑफिस में भी पानी की बोतलों का इस्तेमाल करते हैं। बोतलों की साफ-सफाई बेहद जरूरी है। कांच और लास्टिक के बोतल बहुत जल्दी गंदे हो जाते हैं। कांच और प्लास्टिक की बोतलें गंदी होने पर इनसे अजीब सी बदबूं आती है। कई बार इन्हें साफ करना मुश्किल हो जाता है।

कांच और प्लास्टिक की पानी की बोतल

  • बोतल को साफ करने के लिए इसमें सफेद वेनेगर डालें। अब बोतल को बंद करके अच्छी तरह से हिलाएं। फिर बोतल को ब्रश से अच्छे साफ करें। इसके बाद गर्म पानी से धो लें। बोतल बिल्कुल साफ हो जाएंगे।

दिल्ली: गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में नॉर्थ ब्लॉक में उच्चस्तरीय बैठक शुरू

  • गंदे प्लास्टिक के बोतलों को साफ करने के लिए दो टेबल स्पून सिरके में एक टेबल स्पून बैकिंग सोडा डालकर मिलाएं। अब इसे अच्छी तरह शेक करें और फिर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। अब बोतल को बाहर से साफ करने के लिए इस घोल को ब्रश पर लगाकर बोतल के बाहरी हिस्से पर रगड़ें और इसके ढक्कन को भी इसी तरह साफ करें। फिर बोतल को साफ पानी से अच्छे से धो लें। हमेशा विनेगर जैसे किसी स्ट्रांग क्लीनिंग एजेंट से ही बोतल साफ करें।
  • दूसरे तरीके से बोतल को साफ करने के लिए बोतल में आधा पानी भर लें। अब इसमें आइस क्यूब डालें। फिर इस पानी में नींबू के टुकड़ें और नमक डाल दें। अब इसे अच्छी तरह शेक करें। इससे बोतल पूरी तरह से साफ हो जाएंगी। इसके बैक्टीरिया भी मर जाएंगे और बदबूं भी चली जाएगी। बोतलों को वीक में एक बार जरूर साफ करें।
  • कांच की बोतलों को साफ करने के लिए उसमें हल्का गर्म पानी डालें और थोड़ा सा डिश सोप भी डालें। इसके बाद बोतल को अच्छी तरह से शेक करके साफ करें। इसके बाद इसे गर्म पानी से धोएं और सूखा लें। कांच के बोतलों को हाथ से ही धोएं, इन्हें ब्रश से साफ ना करें।

 

  • प्लास्टिक की बोतलों को रोज आप सोप और पानी से भी साफ कर सकती हैं। इससे इनकी बदबू दूर जाएगी। अगर फिर भी इनमें से महक आती है तो एक टेबल स्पून बेकिंग सोडा और एक टेबल स्पून ब्लीच डालकर इसे साफ करें। इसके लिए इन दोनों के मिश्रण को पानी के साथ मिलकर बोतलों में डालकर एक रात के लिए छोड़ दें। अगले दिन सुबह इसे अच्छे से साफ पानी से धो लें और सूखने के लिए छोड़ दें। प्लास्टिक की बोतलें चमकने लगेंगी।
  • दिल्ली: NSA,गृह सचिव, रॉ और IB चीफ के साथ राजनाथ सिंह की बैठक
  • कांच और प्लास्टिक की बोतलों को उबलते हुए गर्म पानी में डालकर साफ कर सकती हैं। इससे इसके बैक्टीरिया भी मर जाएंगे और बदबूं भी चली जाएगी।
  • वैसे कांच की बोतल का इस्तेमाल ज्यादा फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि इसमें पानी ताजा और प्योर रहता है। इसमें किसी भी तरह का कैमिकल बदलाव नहीं होता है। साथ ही, कांच की बोतल को साफ करना आसान होता है।

LIVE TV