कांग्रेस में जल्द होगा बड़ा बदलाव, राहुल नहीं निभाएंगे यह जिम्मेदारी

कांग्रेस में जल्द ही बड़े स्तर पर होने वाले फेरबदल की तैयारियां जारी है। कई नेता जो सालों से सचिव और प्रभारियों के बीच महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं उनमें से आधा दर्जन नेताओं को महासचिव बनाकर पदोन्नति दी जानी है। इसी के साथ कुछ महासचिव जो काफी बुजुर्ग हैं उनकी छुट्टी भी होगी।

हालांकि कांग्रेस में होने वाले बदलावों को लेकर एक बड़ा तथ्य जो सामने आ रहा है वह यह है कि दोबारा से राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष भी भूमिका में नहीं दिखेंगे। जिसके बाद अभी सोनिया गांधी ही यह जिम्मेदारी निभाती रहेंगी। अभी पार्टी के पास फिलहाल दो विकल्प हैं। पहले विकल्प के तहत सोनिया को कार्यकारी अध्यक्ष की जगह अध्यक्ष चुन लिया जाए। वहीं दूसरा विकल्प है कि चुनाव आयोग से संगठनात्मक चुनाव के लिए और समय मांगा जाए। वहीं कांग्रेस सूत्र फिलहाल यह बता रहे हैं कि राहुल सिर्फ सांसद के तौर पर ही सक्रिय रहना चाहते हैं। हालांकि उनकी मंशा यह भी है कि उन्होंने अध्यक्ष रहते हुए जो बदलाव पार्टी में किये थे उन्हीं पर पार्टी आगामी दिनों में आगे बढ़े।

LIVE TV