‘कांग्रेस ने लिखी थी EVM हैकिंग की स्क्रिप्ट, सिब्बल वहां क्या कर रहे थे’?

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले अमेरिकी साइबर एक्सपर्ट द्वारा ईवीएम को लेकर किए गए खुलासे के बाद भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में बड़ा बवाल मच गया है।

रविशंकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ये सब आयोजन कांग्रेस प्रायोजित लग रहा है। उन्होंने दावा किया कि हैकर द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं और इनका कोई सबूत भी नहीं है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं भी कई बार लंदन गया हूं, लेकिन कभी आशीष रे का नाम नहीं सुना। जो इनवाइट भेजा गया था, उसमें लिखा था कि हैकर सभी के सामने ईवीएम हैक करके दिखाएंगे, लेकिन जब कार्यक्रम शुरू हुआ तो वह मुंह पर कपड़ा ढक कर बैठे रहे और कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 2019 चुनाव हारने के बहाने ढूंढने में लग गए हैं।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इन आरोपों में दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे को लाया गया, क्योंकि वह जवाब देने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। AIIMS के डॉक्टर ने भी पुष्टि की है कि उनकी मौत एक्सिडेंट के कारण हुई थी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दूसरा वो दावा कर रहे हैं कि सभी चुनाव गड़बड़ हैं लेकिन मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव सही हैं। रविशंकर ने कहा कि हैकर ने सिर्फ आरोप लगाए पर कोई सबूत नहीं दिया, ना ही किसी सवाल का जवाब दिया।

रूस में दो जहाजों में आग लगने से 11 लोगों की मौत, चालक दल में 15 भारतीय मौजूद

रविशंकर प्रसाद ने इस दौरान कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल आखिर वहां क्या कर रहे थे, क्या वो कांग्रेस की ओर से मॉनिटिरिंग करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल पहले भी राम जन्मभूमि, सुप्रीम कोर्ट के जज के खिलाफ महाभियोग जैसे मामलों में अगुवाई कर चुके हैं।

LIVE TV