कांग्रेस ने लगाए BJP पर गंभीर आरोप, बंगाल विभाजन की मांग को बताया बड़ी साजिश

पश्चिम बंगाल में विभाजन के मुद्दे को लेकर कांग्रेस लगातार भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर हो रही है। इसी कड़ी में बंगाल कांग्रेस ने इसे बड़ी साजिश करार देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बड़ी योजना का हिस्सा बताया।

गौरतलब है कि अभी हाल ही में बीजेपी सांसद जॉन बारला ने उत्तरी बंगाल के जिलों को मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश गठित करने की मांग उठाई थी। इसी के साथ भाजपा सांसद सौमित्र खान ने भी राज्य के दक्षिणी भाग जंगलमहल के लिए ऐसी ही मांग उठाई थी। हालांकि इस मुद्दे को लेकर बंगाल भाजपा के नेताओं ने विभाजन के पक्ष में ना होने की बात कही है।

इसी के साथ पश्चिम बंगाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि, “यह सभी को पता है कि बीजेपी के इस तरह के हर कदम के पीछे आरएसएस है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरएसएस से प्रभावित हैं और आरएसएस की मुस्लिम बहुल प्रांतों को काटकर अलग राज्यों में मिलाने की पुरानी योजना है। उनकी यही योजना उत्तर प्रदेश के लिए है और यही योजना पश्चिम बंगाल के लिए है।”

LIVE TV