
रिपोर्ट – सतीश कश्यप बाराबंकी
कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी ने किसानों का किया अपमान कहा अगर कटोरा लेकर चौराहे पर खड़े हो जावो तो लोग दया कर के दे देंगे .
यूपी के बाराबंकी जनपद पहुंचे कांग्रेस पार्टी के नेता प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार के खिलाफ हमला करते हुए किसानों की तुलना भिखारियों से कर उनका अपमान कर दिया कहा मोदी ने किसानों की हालत भिखारियों से भी खराब कर दी हैं.
प्रमोद तिवारी कांग्रेसी नेता पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया के लिए वोट मांगने विधानसभा हैदरगढ़ के पोखरा कस्बे पहुंचे हुए थे.
मंच से बोलते प्रमोद तिवारी कांग्रेसी नेता ” मोदी जी ने किसानों की औकात भिखारी से भी कम कर दी हैं.
जया प्रदा का आजम खान को लेकर बड़ा बयान, दोनों के बीच नहीं है कोई अनबन
अगर कोई कटोरा लेकर चौराहे पर खड़ा हो जाये तो शाम तक 10 -15 लोग दया करके दे देंगे और मोदी जी तुमने किसानों को दो रुपये पकड़ाया हैं तुमने किसानों को भिखारी समझा हैं. ”