कांग्रेस को लगा दोहरा झटका, आसान नहीं होगा उपचुनाव में जीतना

यूपी में पार्टी की जड़े मजबूत करने में लगी कांग्रेस को गुरुवार को बड़ा झटका लगा। उन्नाव से पूर्व सांसद और पार्टी की नेता अन्नू टंडन ने गुरुवार को पार्टी से किनारा कर लिया। इसी के साथ ही यूपी कांग्रेस के महासचिव अंकित परिहार ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। अन्नू टंडन और अंकित परिहार के इस्तीफे के बाद सियासी माहौल पूरी तरह से गर्म हो गया है। अन्नू टंडन की ओर से पार्टी में लगातार उपेक्षा और आरोप लगातार इस्तीफा दिया गया है। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं तो वह समाजवादी पार्टी का दाम थाम सकती हैं।

अन्नू टंडन के माध्यम से ट्वीट कर इस्तीफे की जानकारी दी गयी है। उन्होंने लिखा कि आज उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिख पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इसमें उन्होंने यह भी लिखा का प्रदेश नेतृत्व में तालमेल नहीं होने की वजह से कई माह से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। उनका आरोप है कि प्रदेश नेतृत्व मीडिया मैनेजमेंट और खुद की ब्रांडिंग में इतना लीन हैं कि उसे बिखरते मतदाताओं की कोई फिक्र नहीं है।

बांगरमऊ उप चुनाव पर पड़ेगा असर
आपको बता दें कि इन दिनों जब उपचुनाव की तैयारी पूरे जोरों पर हैं। इस बीच अन्नू टंडन के इस्तीफों को कांग्रेस के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा सकता है। अन्नू टंडन की ओर से कहा गया कि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा से बातचीत से भी आगे का कोई रास्ता नहीं निकल सका। जिसके बाद उन्होंने सोनिया गांधी को इस्तीफा भेज दिया है। उन्होंने पार्टी की नीतियों पर काफी नाराजगी जताई है।

LIVE TV