कांग्रेस के खूनी इरादे नाकाम रहे’, PM मोदी की सुरक्षा में चूक पर BJP कांग्रेस पर हमलावर

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक हुई है। ये मामला अब तूल पकड़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) अब कांग्रेस पार्टी पर हमला कर रही है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि भारत के इतिहास में आज पंजाब की पुण्य भूमि पर कांग्रेस के खूनी इरादे नाकाम रहे। जो लोग कांग्रेस में प्रधानमंत्री जी से घृणा करते हैं, वो आज उनकी सुरक्षा को नाकाम करने के लिए प्रयासरत थे।

दिल्ली के बीजेपी दफ्तर में मीडिया को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ने कहा, पीएम की सुरक्षा का प्रबंध और रास्ते में किसी भी तरह का गतिरोध नहीं है ऐसा आश्वासन पंजाब पुलिस ने पीएम के सुरक्षा दस्ते को दिया। क्या जानबूझकर झूठ बोला गया? जिन लोगों ने पीएम की सुरक्षा को भंग किया, उन लोगों को PM की गाड़ी तक किसने और कैसे पहुंचाया।

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर अपना बयान जारी किया है। सीएम योगी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था के साथ जो खिलवाड़ पंजाब सरकार के संरक्षण में हुआ वह पंजाब में व्याप्त अराजकता और दुर्व्यवस्था का उदाहरण है। पंजाब सरकार को देश की जनता से इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

LIVE TV