कहीं बाहर घूमने से पहले जरूर ले ट्रैवल इंश्योरेंस , विपदा से हमेशा बचायेंगा…

छुट्टियों में आप घुमने का प्लान बना रहे होंगे। वहीं बतादें की ट्रिप पर जाने से पहले आपको कुछ बैटन का खास ध्यान रखन चाहिए , जिससे आप अपनी ट्रिप का अच्छे स आनंद ले सके। बतादे की अगर आप भी छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ट्रिप की तैयारी और सुरक्षा से जुड़ी कुछ बातों का आपको खास ध्यान देना चाहिए।

 

 

वहीं छुट्टियां बिताने के लिए पूरे परिवार के साथ यात्रा में जाने का रोमांच हर किसी को होता है। लेकिन जब हम किसी राज्य या किसी अन्य देश में घूमने जाते हैं तो हमारे साथ कोई दुर्घटना भी घट सकती है। इनसे बचने के लिए हमारे लिए ट्रैवल इंश्योरेंस बेहद जरूरी है।

 

आर्टिकल 370 में हुए बदलाव , जम्मू-कश्मीर में ज़मीन खरीदने का सपना देख रहे लोगों पर बीजेपी ने लगाई फटकार…

बहुत लोग ट्रैवल इंश्योरेंस को जरूरी नहीं समझते लेकिन वास्तव में यह बेहद लाभदायक होती है। कई बार ऐसा होता है जब लोग बिना किसी पूर्व योजना या तैयारी के यात्रा में निकल पड़ते हैं जिससे उन्हें कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे घूमने का सारा मजा किरकिरा हो जाता है। इसलिए अच्छा यही है कि पूरी तरह से सोच-समझ कर यात्रा की पूर्व योजना बनाएं। बिना किसी चिंता के घूमने के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस जरूरी है।

क्या आप जानते हैं कि उड़ान में देरी का भी इंश्योरेंस होता है। अगर आपकी फ्लाइट देरी से उड़ती है और आपने ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत इसे भी रिस्क कवर में शामिल किया है तो आप प्रति घंटे की देरी के हिसाब से इसके लिए क्लेम कर सकते हैं।

इसके अलावा प्लेन हाइजैक होने की स्थिति में भी प्रति दिन के हिसाब से इंश्योरेंस क्लेम किया जा सकता है। इसके लिए बकायदा इंश्योरेंस कंपनी आपको भुगतान करेगी। कई तरह के ट्रैवल इंश्योरेंस होते हैं जिन्हें जानना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत अगर यात्रा के दौरान किसी तरह की इमरजेंसी मेडिकल या डेंटल ट्रीटमेंट लिया है तो आप इसे भी इंश्योरेंस कंपनी से क्लेम कर सकते हैं।
यात्रा के दौरान सामान, जरूरी दस्तावेज खोने पर भी कंपनी आपको क्लेम देने के लिए बाध्य होती है।

वहीं अगर एयरपोर्ट पर आपका सामान पूरी जांच के बाद भी कई घंटे की देरी से आपको मिलता है या खो जाता है तो इस पर होने वाली परेशानी पर भी आप इंश्योरेंस कंपनी से क्लेम कर सकते हैं।
ट्रैवल इंश्योरेंस का रोचक पहलू ये भी है कि अगर आपको इमरजेंसी में वित्तिय संबंधी जरूरत पड़ती है तो आप कंपनी से संपर्क कर सकते हैं। कंपनी आपके इंश्योरेंस रिस्क कवर के तहत आपकी एक लिमिट में मदद करती है। इसके अलावा विदेश यात्रा के दौरान कोई हादसा होने पर एक्सीडेंटल डेथ या परमानेंट डिसेबिलिटी की स्थिति में इंश्योरेंस कंपनी क्लेम देने के लिए बाध्य होती है।

आप ट्रैवल इंश्योरेंस ऑनलाइन और ऑफलाइन तरह से ले सकते हैं –

– सीनियर सिटीजन ट्रैवल इंश्योरेंस
– छात्र ट्रैवेल इंश्योरेंस
– फैमिली ट्रैवल इंश्योरेंस
– सिंगल ट्रिप ट्रैवल इंश्योरेंस
– राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल इंश्योरेंस
– एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्रैवल इंश्योरेंस
– एडवेंचर ट्रिप के लिए जरूरी है इंश्योरेंस
– एडवेंचर ट्रिप के लिए जरूरी है इंश्योरेंस

वहीं अगर आप छुट्टियों में किसी ऐसी जगह पर रुकते हैं, जो पहाड़ी इलाका हो या जिसके आस-पास समुद्र हो, तो आपके लिए ट्रैवल इंश्योरेंस लेना और भी जरूरी हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन जगहों पर प्राकृतिक आपदा आने की संभावना अधिक होती है। वहीं अगर आप यात्रा के दौरान कोई एडवेंचर स्पोर्ट, अंडर वॉटर या वॉटर स्पोर्ट करते हैं, तो भी ट्रैवल इंश्योरेंस लेना आपके लिए आवश्यक है।

 

LIVE TV