कहीं आप के मोबाइल पर भी तो नहीं आया ये मैसेज, क्लिक करते ही अकाउंट हो जायेगा खाली

हम में से कई लोगों की आदत मिस्ड कॉल आने के बाद तुरंत कॉल करने और मैसेज में किसी भी लिंक करने की है, लेकिन यही आदत आपको लाखों रुपये का चूना भी लगा सकती है।

यदि आप भी फोन पर आए किसी भी लिंक पर क्लिक करते हैं तो आज ही बंद कर दीजिए, क्योंकि लिंक पर क्लिक करते ही एक शख्स के खाते से 52 हजार रुपये गायब हो गए हैं। मामला नई दिल्ली का है।

ठगी

दरअसल यह पूरा मामला ऑनलाइन खरीदारी से जुड़ा है। बात ऐसी है कि दिल्ली के रानीबाग में रहने वाले एक शख्स ने पुराने सामान बेचने वाली एक वेबसाइट पर अपनी बुलेट बाइक को बेचने के लिए विज्ञापन दिया।

इसके बाद उसके बाद 31 मार्च को शख्स के मोबाइल पर एक फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि उसने साइट पर बुलेट का विज्ञापन देखा है और बुलेट उसे पसंद है। वह उसे खरीदना चाहता है।

उसने विज्ञापन देने वाले शख्स से फोन पर कहा कि वह बुलेट की कीमत का भुगतान ऑनलाइन ऐप के जरिए करेगा। इसके बाद बुलेट खरीदने वाले शख्स ने बेचने वाले के फोन पर एक वेब लिंक भेजा।

उसके बाद लिंक पर क्लिक करते ही बुलेट बेचने वाले शख्स के खाते से 52 हजार रुपये कट गए।

IPL 2019- आज दिल्ली से भिड़ेंगे हैदराबाद के योद्धा, अभी तक अंकतालिका में ऊपर है हैदराबाद

इसके बाद बुलेट बेचने वाले शख्स की हालत खराब हो गई और उसने तुरंत बुलेट खरीदने शख्स को फिर से फोन किया तो उसने कहा कि आप एटीएम की पीछे से फोटो क्लिक करके भेजें। इसके बाद शख्स को संदेह हो गया कि उसके साथ ठगी हो रही है।

LIVE TV