कस्तूरबा विद्यालय की ये तस्वीर कर देगी आपको हैरान, आगे की कहानी आप खुद जाएंगे समझ…

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में ज्ञानपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं से शौचालय साफ कराने, पोंछा लगाने और झूठे बर्तन साफ करने का वीडियो वायरल हुआ।

कस्तूरबा विद्यालय

इसके बाद डीएम राजेंद्र प्रसाद ने मामले का संज्ञान लेते हुए बीएसए अमित कुमार को जांच के लिए भेजा। वीडियो वायरल होने के मामले को लेकर बीएसए कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंचे।

उन्होंने बच्चों से शौचालय साफ कराने और बर्तन साफ करने के मामले में वार्डेन और बच्चों का बयान दर्ज किया। डीएम के निर्देश पर बीएसए करीब एक घंटे से अधिक समय तक स्कूल में रहे। एक-एक बिंदु पर जांच की। उन्होंने कहा कि जांच करने के बाद रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी।

बताते चलें कि सोमवार को सोशल प्लेटफार्मों पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। जो भदोही जिले के कस्बूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का है।

उसमें पढ़ने वाली छात्राएं शौचालय, फर्श व बर्तन की सफाई करते दिख रही हैं। मामले की जानकारी के बाद अभिभावकों समेत जनपद के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।

ट्वीट के जरिये राहुल ने PM मोदी को दी ऐसी नसीहत, जिसे न मानना पड़ेगा भारी…

डीएम ने कहा कि बेटियों से शौचालय व फर्श की सफाई कराना गंभीर अपराध है।

शिक्षा के मंदिर में इस तरह का कृत्य कदापि बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। वीडियो के जरिए जानकारी होने पर मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश बीएसए को दिया गया है। रिपोर्ट के बाद संबंधित पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV