कश्मीर हमेशा से भारत का था और रहेगा

कश्मीरवाराणसी केन्द्रीय विधि एवं न्याय इलेक्टॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की खाट सभा और किसान रथ यात्रा पर व्यंग बाग चलाए। वहीं कश्मीर मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि कश्मीर हमेशा से भारत का था और रहेगा।

मंगलवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सभागार में डिजीटल सेवा कामन सेन्टर (सीएससी) की ओर से आयोजित वाराणसी वीएलई सम्मेलन ग्रामीण उद्यमिता में एक लहर राज्य स्तरीय कार्यशाला में भाग लेने आये केन्द्रीय मंत्री प्रेस वार्ता में कांग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा एक माह के यूपी प्रवास पर चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी यह समझ लें कि अब देश बदल रहा है और हर समय एक ही राग अलापना छोड़ दे। उन्होंने आगे कहा कि हांलाकि उनका भी यह दोष नहीं है ये तो उनका भाषण लिखने वालों का दोष है। उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि देश में तेजी से हो रहे बदलाव को पहले समझ लें फिर अपने भाषण लिखने वालों को समझाये कि क्या लिखना चाहिए।

वहीं काश्मीर में अलगाववादियों द्वारा की जा रही हिंसा की भत्सर्ना करते हुए उन्होंने कहा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह और वहां की मुख्यमंत्री भारतीय संविधान की जम्हूरियत को ध्यान में रखते हुए गम्भीरता से कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित किये जा रहे आतंकवाद को भारत कभी कामयाब नहीं होने देगा क्योंकि जम्मू व काश्मीर भारत का अभिन्न अंग था और हमेशा रहेगा। प्रदेश सरकार पर किए सवाल पर उन्होंने कहा कि यूपी परिवारवाद की राजनीति से ऊपर उठ राष्ट्रवाद की राजनीति में आये। देश बदल रहा हैं युवा विकास को प्राथमिकता दे रहे हैं।

कार्यक्रम में मंत्री रविशंकर ने पूरे देश में डिजीटल इंडिया अभियान के जरिये ग्रामीण उद्वमिता को नई उचाई देने का संकल्प दोहराया है। इसके लिए देश के दूरवर्ती ग्राम पंचायतो कस्बो शहरो में दो लाख पचास हजार डिजीटल सेवा कामन सेन्टर (सीएससी) खोलने की बात कही। उन्होंने बताया कि कामन सेन्टर में आधार कार्ड,जन औषधि केन्द्र,पशु चिकित्सा केन्द्र, ई कामर्स, बीमा बैंकिग सर्विस, डिजिटल साक्षरता, इंटरनेट सर्विस, ई लीगल सेवा, अपोलो टेली हैल्थ सर्विस, ग्रामीण प्रतिभाशाली छात्रो के आईआईटी के तैयारी के लिए आनन्द कुमार सुपर 30 सेवा,थायरोकेयर नैदानिक सेवाएं जी2 सी सेवाएं, कौशल विकास रेलवे ईटिकटिग कुल बारह सेवाएं वीएलई दे रही है। कार्यशाला में केन्द्रीय मंत्री ने सीएससी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वीएलई सदस्यों को सम्मानित भी किया।

LIVE TV