कश्मीर मुद्दे पर अब पाकिस्तान ने सोशल मीडिया से मदद की लगाई गुहार, दिग्गजों से ट्वीट करके माँगा समर्थन

जम्मू-कश्मीर मुद्दे को लेकर अलग थलग पड़ चुके पाकिस्तान ने अब इसके लिए एक नया पैंतरा आजमाया है. वैसे तो किसी भी देश ने इस मुद्दे को लेकर पाकिस्तान का साथ देने से साफ मना कर दिया है और उसको हिदायत भी दी है कि ये भारत का और पाकिस्तान का आंतरिक मामला है और दोनों देश इसे आपस में मिलकर सुलझाएं. अब पाकिस्तान ने इसको लेकर सोशल मीडिया दिग्गजों से मदद की गुहार लगाई है.

pakistan social media

पाकिस्तानी सेना ने रविवार को दोनों कंपनियों के अधिकारियों के सामने इन खातों का मुद्दा उठाया और इन्हें बंद करने के लिए दोनों कंपनियों के मुख्यालयों में काम कर रहे भारतीय कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराया।

बता दें कि भारतीय अधिकारियों ने पिछले सोमवार को बताया था कि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर भारत विरोधी दुष्प्रचार करने के लिए चार ट्विटर खातों को निलंबित करा दिया गया है। साथ ही चार अन्य खातों को बंद कराया जा रहा है।

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने रविवार को ट्वीट के जरिए बताया कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने कश्मीर के समर्थन में पोस्ट करने वाले पाकिस्तानी अकाउंटों के निलंबन का मुद्दा ट्विटर और फेसबुक के सामने उठाया।

एम्स में अरुण जेटली की तबियत बेहद नासाज, ECMO और IABP सपोर्ट पर रखा गया

गफूर ने आगे लिखा कि इन सोशल मीडिया खातों को निलंबित करने का कारण इन कंपनियों के मुख्यालय में भारतीय कर्मचारियों का काम करना है। गफूर ने लोगों से भी अपील की कि वे अपने खाते निलंबित करने के बारे में जानकारी ट्विटर और फेसबुक पर अपलोड करें। गफूर की इस अपील के बाद ट्विटर पर #StopsuspendingPakistanis हैशटैग भी ट्रेंड होता नजर आया।

LIVE TV