मंत्रिमडल में फेरबदल से पहले ही कलराज मिश्रा ने सौंपा इस्तीफा, भावुक हुए पीएम मोदी

कलराज मिश्रानई दिल्ली। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री कलराज मिश्रा ने मंत्रिमंडल में रविवार के फेरबदल से पहले इस्तीफा दे दिया है। वरिष्ठ भाजपा नेता कलराज मिश्रा (77) ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंप दिया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि मंत्रालय में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा।

मंत्रिमंडल विस्तार में पीएम मोदी पर भारी पड़े नीतीश, अटक गया रोड़ा!

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “इसलिए मेरे मामले में काम न करने का कोई सवाल नहीं उठता।”

मिश्रा ने कहा, “मैंने 75 साल पूरे कर लिए हैं। मैंने प्रधानमंत्री से कहा कि वह मेरे बारे में कोई निर्णय ले सकते हैं। इस बार जब मैंने इस्तीफे की पेशकश की तो प्रधानमंत्री भावुक हो गए।”

रेलवे की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते मोदी के मंत्री, उमा भारती के आगे झुकेगी BJP !

उन्होंने कहा कि मोदी ने उनसे कहा कि वह इस बारे में सोचेंगे कि उनकी क्षमता का उपयोग किस तरह किया जा सकता है।

राज्यपाल बनाए जाने के बारे में पूछे जाने पर मिश्रा ने कहा, “केंद्रीय नेतृत्व जो भी निर्णय लेगा, मैं उसका पालन करूंगा।”

LIVE TV