
आज कल बच्चे ऑनलाइन गेम कि तरफ ज्यादा बढ़ रहे हैं. वहीं देखा जाये तो PUBG एक ऐसा ऑनलाइन गेम हैं. जिसने हफ्ते भर में करोड़ो रूपये कमा लिए हैं.जहां PUBG गेम कि दीवानगी इस कदर बच्चों में बढ़ गयी हैं दिन – भर आपको बच्चे ऑनलाइन गेम खेलते नज़र आएंगे.
खबरों के मुताबिक भारत में पबजी के कारण कर्नाटक में एक बच्चे ने पबजी खेलने से मना करने पर अपने पिता की हत्या कर दी है। यह घटना कर्नाटक के बेलागवी जिले में यह घटना हुई है जहां 25 साल के एक लड़के ने पबजी खेलने से मना करने पर अपने पिता का सिर धड़ से अलग कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी लड़के के नाम रघुवीर कुंभार है जिसने अपने पिता शंकर देवप्पा कुंभार की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि वे उसे पबजी खेलने से मना करते थे। शंकर की उम्र 61 साल थी।रघुवीर ने अपने पिता को सिर और पैर काटकर हत्या की है। हत्या की जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी। पुलिस के मुताबिक रघुवीर पबजी गेम खेलने का आदि था और इसके लिए कई बार बाप-बेटे में लड़ाई भी हुई थी।