कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की उठापटक पर कुमार विश्वास ने लिए मज़े ! देखें…

कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार को बचाने की कवायद जारी है. लगातार बागी विधायकों को मनाने की कोशिशें हो रही हैं.

दरअसल, राज्य की गठबंधन सरकार को समर्थन दे रहे जेडीएस-कांग्रेस के 16 विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य में सियासी संकट खड़ा हो गया है. इसके बाद से ही उठा-पटक जारी है.

इस बीच कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायक सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए. सुप्रीम कोर्ट में बागी विधायकों ने कहा कि वह मामले की सुनवाई आज या कल चाहते है.

मामले की सुनवाई के दौरान बागी विधायकों की तरफ से वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि स्पीकर अपने दायित्य का पालन नहीं कर रहे है.

कर्नाटक में इस समय अजीब परिस्थिति है. हमें जनता के पास दोबारा भी जाना है. सुप्रीम कोर्ट में बागी विधायकों ने कहा कि वो मामले की सुनवाई आज या कल चाहते है. चीफ जस्टिस ने कहा कि हम देखेंगे कि कब सुना जाए.

 

UPSSSC ने निकाली 12वीं पास के लिए 186 वैकेंसी, 22000 मिलेगी सैलरी !

 

इस बीच मामले पर कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर तंज कसा है. कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, ‘खूंटामुक्त गधों की खरीद-फ़रोख़्त को ‘Horse Trading’ कहना ठीक नहीं.

बता दें कि इससे पहले पर कुमार विश्वास ने एक दोहा के जरिये कर्नाटक की मौजूदा सियासी स्थिति पर चुटकी ली थी. कुमार विश्वास ने जो दोहा ट्वीट किया था वो कुछ यूं है- ‘देव हंसैं सब आपस में विधि के परपंच न कोउ निहारे, बेटा भयो बसुदेव के धाम औ दुंदुभि बाजत नंद के द्वारे!’.

बता दें राज्‍य विधानसभा के चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटें जीतीं और बहुमत से मात्र 9 सीटें दूर रह गई थी.  इस दौरान कांग्रेस ने 80 सीटें और जेडीएस को 37 सीटें मिली थीं.

17 मई 2018 को बीजेपी के नेता बीएस येदियुरप्‍पा ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था और मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली थी. हालांकि बहुमत साबित न कर पाने के चलते बाद में उन्हें पद छोड़ना पड़ा था और जेडीएस-कांग्रेस ने बाहर से एक बसपा और दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन लेकर सरकार बनाई.

 

LIVE TV