करियर के शुरुआत में सबको चौका दिया था इस बल्लेबाज ने, आज है इनका “happy birthday”

भारतीय टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज आज जिस मुकाम पर है इसके लिए उन्होनें काफी मेहनत की है।वर्तमान समय में टीम के प्रमुख खिलाड़ी में से एक बल्लेबाज हैं।  टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर वह बल्लेबाज और विकेटकीपर की दोहरी भूमिका में भी नजर आ चुका है।केएल राहुल की. कर्नाटक का यह जबर्दस्त क्रिकेटर आज 28 साल का हो गया. राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 में बेंगलुरु में हुआ था।

केएल राहुल

भारत के धाकड़ बल्लेबाज, जिसने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की जोरदार शुरुआत कर चौंकाया था. आज वह टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाजों में शामिल है. इतना ही नहीं, इस साल टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर वह बल्लेबाज और विकेटकीपर की दोहरी भूमिका में भी नजर आ चुका है. जी हां! बात हो रही है केएल राहुल की. कर्नाटक का यह जबर्दस्त क्रिकेटर आज 28 साल का हो गया. राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 में बेंगलुरु में हुआ था।

इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने के लिए आयुर्वेद चिकित्सक डॉ वंदना से खास बातचीत

शुरुआती 6 टेस्ट मैचों में तीन शतक-केएल राहुल ने विदेशी धरती पर दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. अब तक राहुल ने 36 टेस्ट मैचों में 4 शतक और 11 अर्धशतकों के साथ 34.58 की औसत से 2006 रन बनाए हैं. लोकेश राहुल की खास बात यह रही कि उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत विदेशी धरती पर तीन शतकों के साथ की. अपने पहले छह टेस्ट मैचों में उन्होंने सिडनी, कोलंबो और किंग्सटन में शतक जमाए।

केएल राहुल का भारत की धरती पर पहला शतक दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ आया, तब चेन्नई में वह महज एक रन से अपना दोहरा शतक चूक गए थे. 199 के निजी स्कोर पर आदिल राशिद की गेंद पर जोस बटलर ने उन्हें लपक लिया था।

फरवरी-मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनौतीपूर्ण चार टेस्ट मैचों की सीरीज में राहुल ने सात पारियों में छह अर्धशतक जमाए. इतना ही नहीं लगातार अर्धशतकीय पारी का सिलसिला जो उस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट से शुरू हुआ वह श्रीलंका में जाकर थमा।

 

लगातार 7 अर्धशतकीय पारियां खेलने का रिकॉर्ड-दरअसल, लोकेश राहुल ने लगातार सातवीं अर्धशतकीय पारी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. टेस्ट की लगातार पारियों में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने के रिकॉर्ड की बात करें, तो राहुल ने एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज), एंडी फ्लावर (जिंबाब्वे), शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज), कुमार संगकारा (श्रीलंका) और क्रिस रोजर्स (ऑस्ट्रेलिया) के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी।

 IPL में महज 14 गेंदों में फिफ्टी-केएल राहुल की यह मारक बल्लेबाजी यहीं नहीं रुकी. उन्होंने अगले साल यानी आईपीएल 2018 में 14 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी, जो इस लीग में सबसे कम गेंदों में अर्धशतक जमाने का आज भी रिकॉर्ड है. राहुल ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए 8 अप्रैल 2018 को मोहाली में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ यह धमाका किया था।

वनडे इंटरनेशनल की बात करें, तो केएल राहुल ने डेब्यू वनडे में शतक जमाने वाले भारत के पहले और एकमात्र क्रिकेटर हैं. अब तक 15 बल्लेबाजों ने अपने पदार्पण वनडे में शतक जमाया है और उनमें भारत की ओर से एकमात्र नाम केएल राहुल का शामिल हैं।

डेब्यू वनडे में शतक जमाने वाले एकमात्र भारतीय-केएल राहुल ने 11 जून 2016 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. बेंच स्ट्रेंथ की आजमाइश में 40 सालों के बाद पहली बार दो नए सलामी बल्लेबाजों के साथ मैदान में उतरी टीम इंडिया की ओर से ओपनर लोकेश राहुल ने पूरे 100 रन बनाए. उस दौरे में दूसरे सलामी बल्लेबाज करुण नायर (7) थे।

 

 

 

 

 

LIVE TV