अब नहीं उठेंगे करण की मर्दानगी पर सवाल, बनें जुड़वा बच्‍चों के बाप

करण जौहर बने पितामुंबई। बॉलीवुड फिल्‍मकार करण जौहर के आलोचकों को करारा जवाब मिला तो उनके फैंस को खुशी का एहसास। सुबह के अखबार के पहले पन्‍ने की खबर ने सबको चौंका दिया कि करण जौहर पिता बन गए हैं। टाइम्‍स ऑफ इंडिया अखबार के अनुसार दो बच्‍चों का रेजिस्‍ट्रेशन हुआ है जिनके पिता का नाम करण जौहर बताया गया है।

इस खबर की पुष्टि केंद्रीय सरकार की वेबसाइट से की गई है। खबर के मुताबिक बीएमसी से जुड़ी स्वास्थ्य अधिकारी पद्मजा केस्कर ने बताया कि दोनों बच्चों का रजिस्ट्रेशन शुक्रवार को हो चुका है।

इन बच्‍चों का जन्‍म पिछले महीने यानी 7 फरवरी को हुआ है। रेजिस्‍ट्रेशन में पिता के नाम के स्‍थान पर तो करण जौहर का नाम लिखा है लेकिन माता के नाम का स्‍था रिक्‍त है। अभी बच्‍चों के नाम नहीं रखे गए हैं। बच्‍चों का रेजिस्‍ट्रेशन बेबी गर्ल और बेबी बॉय के नाम से किया गया है।

इन बच्‍चों का जन्‍म सरोगेसी की सहायता से हुआ है। मुंबई के अंधेरी वेस्‍ट में स्थित मसरानी अस्‍पतालअ में बच्‍चों का जन्‍म हुआ। यह वही अस्‍पताल है जहां बॉलीवुड अभीनेता शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम का सरोगेसी से जन्‍म हुआ था।

करण जौहर अपने नपता बनने की इच्‍छा पहले भी जता चुके हैं। अपनी ऑटोबॉयोग्राफी ‘एन अनसूटेबल ब्वॉय’ के लॉन्‍च के सयम करण इस इच्‍छा को जता चुके थे। लेकिन उन्‍होंने कोई संकेत नहीं दिया था कि वह बच्‍चे अडॉप्‍ट करेंगे या ऐसा कुछ करेंगे। उन्होंने इच्‍छा जताते हुए कहा था- ‘मेरे पास देने को बहुत प्यार है और मैं पिता बनना चाहता हूं। हालांकि मैं यह नहीं कह सकता कि यह कब और कैसे होगा।’

भारत में सरोगेसी के कानून को देखा जाए तो करण कानून के फंदे में फंस सकते हैं। करण अकेले नहीं हैं जिन्‍होनें ऐसा किया है। प्छिले साल 2016 में जितेंद्र के बेटे तुषार भी सिंगल पिता बन चुके हैं। तुषार के बेटे का नाम लक्ष्‍य है। उन्‍होंने बीते साल जून में इस बात की घोषड़ा की थी। भारत में सरोगेसी के कानून को देखा जाए तो करण कानून के फंदे में फंस सकते हैं।

बीते साल जब तुषार के सरोगेट बेटे की खबर आई थी तब केन्द्र सरकार ने इनफर्टिलिटी ट्रीटमेंट के तहत सरोगेसी को लेकर गाइडलाइंस जारी की थीं। इस गाइडलाइलन में दिए गए पॉइंट के मुताबिक बिना शादी किए सरोगेसी के जरिए पिता नहीं बन सकते हैं। जनवरी 2017 में राज्य सभा की एक समिति को तीन महीने के अंदर इस पर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।

LIVE TV