कम किमतों में ले आएं घर 55 इंच की LED TV वो भी 4K क्वालिटी के साथ
भारत में थॉमसन कंपनी नें महज तीन साल में अपनी पकड़ काफी मजबूत बना ली है। पिछले तीन सालों में ऑनलाइन बिकने वाली टीवी सेलिंग ब्रांड की लिस्ट में थॉमसन दूसरे नंबर पर है। कंपनी ने दावा किया है की कोरोना महामारी के बाद भी 100 फीसदी रेवन्यू कमाया है। अब थॉमसन कंपनी ने फ्लिपकार्ट के द्वारा अपने सभी टीवी मॉडल पर नए ऑफर की घोषणा की कर दी है।
फ्लिपकार्ट पर इलेक्ट्रॉनिक सेल 16 मार्च से 20 मार्च तक चलेगा। इस सेल में थॉमसन के 55 इंच के 4के टीवी को महज 35,499 रुपये अपने घर ला सकते है।
बता दें कि इसी साल जनवरी में Thomson ने दो नए एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी पेश किए हैं जिनकी साइज क्रमशः 42 इंच और 43 इंच है। इन टीवी की खासियतों की बात करें तो इनमें वॉयस कंट्रोल के साथ गूगल असिस्टेंट दिया गया है। इसके अलावा रिमोट में अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, सोनी लिव और यूट्यूब के लिए अलग से बटन दिए गए हैं। गूगल असिस्टेंट के लिए भी टीवी में एक बटन है।
दोनों टीवी में 3 HDM1 2.0, RF इनपुट और बिजली बचत के लिए लेवल-5 की रेटिंग मिली है। कंपनी के दावे के मुताबिक टीवी की डिस्प्ले काफी ब्राइट है और व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है। टीवी में क्वॉडकोर सीपीयू, माली क्वॉडकोर ग्राफिक्स है। प्रोसेसर की अधिकतम स्पीड 1.4-GHz है।
टीवी में ब्लूटूथ और यूएसबी कनेक्टिविटी भी दी गई है। इसके अलावा क्रोमकास्ट और एयरप्ले जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। 42 इंच टीवी में 30वॉट का और 43 इंच में 40वॉट का स्पीकर है। टीवी एंड्रॉयड 9.0 दिया गया है। टीवी में आप गूगल प्ले-स्टोर से कोई भी एप डाउनलोड कर सकते हैं।