Movie review: विद्युत के एक्‍शन के सहारे कहानी से लड़ती कमांडो 2

कमांडो 2फिल्म– कमांडो 2

रेटिंग– 2

सर्टिफिकेट– U/A

अवधि– 2 घंटा 04 मिनट

स्टार कास्ट– विद्युत जामवाल, ईशा गुप्ता, अदा शर्मा, फ्रेडी दारूवाला, सतीश कौशिक, शेफाली शाह, ठाकुर अनुप सिंह, सुहेल नायर

डायरेक्टर– देवेन भोजानी

प्रोड्यूसर– विपुल अमृतुल शाह, धवल जयंतीलाल गाडा

म्‍यूजिक– मनन शाह, गौरव रोशिन, प्रसाद साशते

कहानी–  कहानी में दिखया गया है कि मोस्‍ट वॉन्‍टेड मनी लॉन्‍ड्रिंग एजेंट विकि चड्ढा को मलेसिया में अरेस्‍ट कर लिया जाता है। वह मलेसियन अथॉरिटी के अंदर अपनी पत्‍नी के साथ रह रहा है। उसे भारत में सुरक्षित लाने के लिए चार लोगों की एक टीम को मलेसिया भेजा जाता है। इस मिशन का जिम्‍मा कैप्‍टन करणवीर सिंह (विद्युत जामवाल) को सौंपा जाता है। कैप्‍टन करण गरीब और पीडि़त लोगों की मदद करने में विश्‍वास रखता है। इस पूरे मिशन के दौरान कई ट्विस्‍ट एंड टर्न आते हैं।

एक्टिंग– विद्युत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह असली एक्‍शन हीरो हैं। उनके एक्‍शन सीन फिल्‍म में जान डाल देते हैं। वैंप के किरदार में ईशा गुप्‍ता अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हुईं। अदा शर्मा का किरदार फिल्‍म में बेवजह का नजर आता है। वह विद्युत को सपोर्ट करती नजर आती हैं। विद्युत और ईशा के बीच के सीन काफी जोरदार नजर आए।

डायरेक्शन– फिल्‍म कमांडो 2 का डायरेक्‍शन ठीक ठाक है। फिल्‍म की कहानी कमजोर नजर आती है। कुछ जगह बेवजह के डायलॉग्‍स कहानी को खराब करते हैं। इैशा गुप्‍ता का वार्डरोब बेहतरीन दिखया गया है।

म्यूजिक– फिल्‍म का म्‍यूजिक अच्‍छा है। ‘हरे कृष्‍णा हरे राम’ और ‘तेरे दिल में’ दर्शकों के दिल में जगह बना चुके हैं।

देखें या नहीं– विद्युत का दमदार एक्‍शन और विद्युत-ईशा की जबरदस्‍त एक्‍टिंग देखने के लिए सिनेमाहॉल जा सकते हैं।

LIVE TV