कमल हासन ने किया रोड शो, रजनीकांत से गठबंधन पर कही यह बात

तमिलनाडु राज्य में अगले साल होने वाले जा चुनाव से पहले माहौल बदल रहा है तो कमल हासन की तरफ से लगातार बयान भी दिए जा रहे हैं। मक्कल निधि मय्यम (MNM) के प्रमुख और अभिनेता कमल हसन ने बुधवार को कन्याकुमारी के ठाकले में एक रोड शो किया। तमिलनाडु में सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन को लेकर चर्चाएं गरम हैं। तमिलनाडु में अभिनेताओं और फिल्‍म की पृष्‍ठभूमि के लोगों के राजनीति में आने का चलन रहा है। जयललिता और करुणानिधि की मौत के बाद राज्‍य में खालीपन आ गया है। ऐसे में क्या दोनों अभिनेता रजनीकांत और कमल हासन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे, इसे लेकर अटकलें भी जोरों पर हैं। इसे लेकर कमल हासन ने रजनीकांत से मुलाकात भी की। साथ ही कमल हासन को तीसरे मोर्च की संभावनाएं भी नजर आ रही हैं। इन अटकलों पर बात करते हुए हासन ने कहा कि उनसे रजनीकांत से गठबंधन के बारे में कई बार सवाल किया जा चुका है, लेकिन इस बारे में बात करने का यह सही समय नहीं है। उन्हें इस बारे में फैसला करना है।

कमल हासन से जब ओवैसी के बारे में पूछा गया कि क्या कोई बात हुई है? इस पर कमल हासन ने कहा कि किसने बोला मैंने बात की है, ये मैं आप लोगों से ही सुन रहा हूं। कमल हासन ने कहा कि अगर ऐसा कुछ हो भी तो ये बातें मीडिया के जरिए नहीं की जाती हैं।

एक सवाल कमल हासन से पूछा गया कि ये कहा जा रहा है कि दो सुपर स्‍टार कमल हासन और रजनीकांत को चुनाव में उतारना कहीं भाजपा का प्लान तो नहीं है? इस सवाल पर कमल हासन ने कहा कि किसी ने हमें लॉन्च नहीं किया है। यहां तक कि अगर मैं फिल्म भी बनाता हूं तो अपने हिसाब से बनाता हूं, कोई मुझे प्रभावित नहीं सकता है। वहीं, डीएमके से गठबंधन के सवाल पर कमल हासन टाल गए।

उन्‍होंने कहा कि इसके बारे में बात करने का अभी वक्त नहीं है, लेकिन जब तीसरे मोर्च के बारे में सवाल किया गया तो कमल हासन ने कहा कि निश्चित ही इसकी पूरी संभावना है, हम इस बात में यकीन रखते हैं कि अच्छे लोगों को हमारा मोर्चा ज्वाइन करना चाहिए। कमल से जब पूछा गया कि अगर रजनीकांत उनके साथ हाथ मिलाते हैं तो राज्‍य का सीएम का फेस कौन होगा? इस पर हासन ने कहा कि अगर होता है तो हम चर्चा करेंगे और आपको बताएंगे।

LIVE TV