#ICW 2017 के रैंप पर हिट हुई आलिया-रणवीर की केमिस्ट्री, देखें तस्वीरें
नई दिल्ली : विज्ञापन में धमाल मचाने के बाद आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की शानदार जोड़ी ने इंडिया कोटूर वीक (ICW 2017) के गैंड फिनाले में अपना जलवा बिखेरा है. आलिया और रणवीर अपकमिंग फिल्म ‘गुल्ली ब्वॉय’ में नजर आएंगे.
इससे पहले दोनों को मेक माय ट्रिप के ऐड में देखा जा चुका है. दिल्ली में आयोजित इस शो में मनीष का ‘सेंसुअल अफेयर’ कलेक्शन को आलिया और रणवीर ने रैंप पर बेहद खूबसूरती से पेश किया.
यह भी पढ़ें : Birthday Special : खूबसूरत अदाकारा मुमताज पर फिदा थे शम्मी कपूर
रणवीर और आलिया की रैंप पर सुपरहिट केमिस्ट्री शानदार लग रही थी. रणवीर और आलिया भट्ट फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के शो-स्टॉपर बने.
आलिया ने गाउन पहना हुआ था. इस गाउन में वह किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं. वहीं रणवीर शेरवानी में रॉयल अंदाज में नजर आए.
यह भी पढ़ें : शाहरुख और अनुष्का पहुंचे बनारस, करेंगे जब हैरी मेट सेजल को प्रमोट
इस इवेंट से पहले आलिया ने रणवीर के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दोनों फ्लाइट में बैठे हुए हैं. तस्वीर में रणवीर अपने चुलबुले अंदाज में दिख रहे हैं और आलिया शांत नजर आ रही हैं.
आलिया और रणवीर की फिल्म ‘गुल्ली ब्वॉय’ की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है.