कमल हासन की फिल्म ‘शाबाश नायडू’ की रिलीज डेट टली

कमल हासनचेन्नई | अभिनेता-फिल्मकार कमल हासन की आगामी बहुभाषी कॉमेडी फिल्म ‘शाबाश नायडू’ भले ही कुछ कारणों से टाल दी गई है, लेकिन यह स्थगित नहीं हुई है। ‘दशावतारम्’ अभिनेता के करीबी सूत्र ने इसकी पुष्टि की है। कमल के एक करीबी सूत्र ने कहा, “कमल सर ‘बिग बॉस’ के साथ व्यस्त हैं। कुछ खबरों के विपरीत ‘शाबाश नायडू’ टली नहीं है और यह जल्द रिलीज होगी। पैर की चोट जैसी कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के चलते यह रोक दी गई थी।”

गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई में घर की सीढ़ियों से फिसलने के चलते हासन के पैर में चोट लग गई थी।

यह भी पढ़ें : करण और चरण के स्वैग के साथ रिलीज हुआ मुबारकां का नया गाना

फिल्म की टीम ने पिछले दिसंबर से शूटिंग जारी करने की योजना बनाई थी।

सूत्र ने कहा, “कमल सर की कृत्रिम लुक की देखरेख कर रही मेकअप टीम क्रिसमस की छुट्टियां मनाने चली गई। इसके चलते शूटिंग टाल दी गई।”

‘शाबाश नायडू’ की तमिल, तेलुगू और हिंदी की शूटिंग एक साथ हुई। इसमें श्रुति हासन, राम्या कृष्णन और ब्रह्मानंदम जैसे सितारे महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

LIVE TV