कमलनाथ से मिली सोनिया गांधी, कही यह बात….

नई दिल्ली: कमलनाथ ने अपने इस्तीफे के बाद सोनिया गांधी से मुलाकात की। बागी सभी विधायक आज दिल्ली आएं। सभी  विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात करी। सोनिया और कमलनाथ की मुलाकात कई मायनों में अहम मानी जा रही है।

 

कमलनाथ

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के बागी विधायक बीते 10 दिनों से बेंगलुरु में रुके हुए थे. पूर्व विधायक सिंधिया से मुलाकात के बाद अपने क्षेत्र में लौटेंगे. पिछले कई दिनों से चल रहे सियासी ड्रामे का शुक्रवार को अंत हो गया. होली से पहले ही एमपी में सियासी संकट चल रहा था. ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद सियासी संकट शुरू हो गया था. शुक्रवार को इसका अंत हो गया. कमलनाथ (Kamalnath) ने बहुमत परीक्षण कराने से पहले ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने राजभवन में राज्यपाल लाल जी टंडन से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया. कमलनाथ के इस्तीफे के बाद एक ट्वीट काफी सुर्खियों में है.

पहली बार सामने आई एमपी से कोरोना के चार मामले

यह ट्वीट मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किया है. इस ट्वीट में दावा किया गया है कि 15 अगस्त को कमलनाथ मुख्यमंत्री के तौर पर ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे. इस ट्वीट में सरकार की विदाई को कुछ ही दिनों के लिए बताया गया है. कहा कि यह बहुत ही अल्प बिराम है. संभाल कर रखने की सलाह भी दी गई है. हालांकि इस ट्वीट को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं. सवाल यह है कि क्या कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी की बनने वाली सरकार को गिराने की तैयारी में अभी से जुट जाएगी? यह सवाल इसलिए वाजिब है, क्योंकि कमलनाथ के साथ उनके कई मंत्री भी राजभवन पहुंचे थे.

LIVE TV