कमरे की दिशा के अनुसार चुने पर्दे का रंग, पॉजीटिव एनर्जी से भर जाएगा कोना-कोना

रंगों के बगैर जिंदगी बहुत ही नीरस है. ये रंग ही हैं, जो खुशियों की तरह हमारी जिंदगी में बिखरे हुए हैं. घर के अंदर हो या बाहर रंग आंखों को सुकून देते हैं. घर की सजावट और इंटीरियर में दीवारों के रंग और पर्दो का महत्व होता है. रंग-बिरंगे पर्दे घर को खूबसूरत बनाने के साथ घर में पॉजीटिव एनर्जी भी बनाए रखते हैं. लेकिन कमरे में सही दिशा में सही पर्दे लगे होने जरूरी हैं.

कमरे की दिशा के अनुसार चुने पर्दे का रंग

पूर्व दिशा के कमरों में हरे पर्दे लगाना बिजनेस या इनकम में वृद्धि के लिए शुभ होता है.

पश्चिम दिशा में बने कमरों के लिए सफेद पर्दे लगाना फायदेमंद होगा, ऐसा करने से घर के लोगों को हर काम में भाग्य का साथ मिलता है.

उत्तर दिशा के कमरों में नीले पर्दे लगाने से घर के धन में वृद्धि होती है.

दक्षिण दिशा के कोने का कमरा हो तो लाल पर्दे सही रहते हैं.  इससे घर में प्यार और अपनापन बढ़ता है.

38 कमर देखते ही देखते होगी 28 बस अपनाएं ये एक्सरसाइज

किचन के लिए लाल और नारंगी शुभ रंग माना जाता है. इससे वहां रहने वालों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है.

बाथरूम के लिए सफेद या हल्का नीला रंग सबसे बेहतर होता है. इससे दुर्भाग्य दूर होता है.

ड्राइंग रूम के लिए क्रीम, सफेद या भूरा रंग प्रयोग करना फायदेमंद होता है.

बेडरूम में मानसिक शांति और रिश्तों में मधुरता बनाए रखने के लिए गुलाबी, आसमानी या हल्के हरा रंग का इस्तेमाल करना चाहिए.

 

LIVE TV