कब्रिस्तान से मासूम बच्चों के शव को जानवरों ने खाया, जानें पूरा मामला

REPOTER-JAVED

गाजियाबादः गाजियाबाद लोनी कब्रिस्तान से मासूम बच्चों के शव को जानवरों द्वारा निकालकर खा जाने का मामला सामने आया है। मामले में एसडीएम लोनी द्वारा लोगों को सतर्क करने के उद्देश्य से एक मीटिंग कर सभी को सूचना दी गई कि मासूम बच्चों के शव को दफनाने से पहले लकड़ी के फट्टे लगा कर चेक किया जाए।

जिससे कि इस तरह की घटना दोबारा न हो, ऐसे भी इंतजाम किए जा रहे रहे हैं जिससे कि आने वाले समय में इस तरह के मामले सामने न आ सके।

ताजा मामला लोनी कब्रिस्तान में हुआ है। जहां पर मासूम बच्चों को दफनाने के बाद जानवरों द्वारा बच्चों के शव को निकालकर खा जाने के मामले सामने आ रहे थे। इसी मामले में लोगों की शिकायत के आधार पर शासन की तरफ से एसडीएम लोनी द्वारा सभी को सूचना दी गई।

कैंटीन तोड़ने के विरोध में व्यापारियों ने मंडी सचिव को घेरा, जानें पूरा मामला

एहतियात के तौर पर मासूम बच्चों के शवो को दफनाने में एहतियात बरते। जिससे कि ऐसे मामले दोबारा सामने न आये और सभी को खासतौर पर हिदायत देते हुए बताया गया कि लकड़ी के फट्टे लगे होने से इस तरह की घटनाओं से बचाया जा सकता है।

LIVE TV