कबीर सिंह का टीजर पोस्टर रिलीज, इस अंदाज़ में दिखे शाहिद कपूर

मुंबई : बॉलीवुड दुनिया की सबसे चर्चित एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह का फर्स्ट पोस्टर रिलीज कर दिया गया हैं। शावहीं हिद ने इसे अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर किया हैं। शहीद ने फिल्म का फर्स्ट पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा हैं की अपने भीतर के कबीर सिंह को खोजिए। वहीं पोस्टर में शाहिद  कपूर का चेहरा नहीं दिख रहा हैं लेकिन इस पोस्टर से लुक का अंदाजा हो रहा हैं।

 

 

कबीर

बता दें की शाहिद कपूर को बिखरे और बेतरतीब बाल दिए गए हैं और पोस्टर में वह मुंह में 2 सिगरेट दबाए नजर आ रहे हैं। जहां शाहिद कपूर के गले में एक आला भी लटका हुआ है. यह फिल्म तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक हैं। रीमेक फिल्म का लोगो काफी हद तक मूल फिल्म जैसा ही रखा गया है और रीमेक फिल्म का निर्देशन भी संदीप वांगा ही कर रहे हैं जिन्होंने मूल फिल्म डायरेक्ट की थी।

दरअसल फिल्म की कहानी की तो यह एक ऐसे मेडिकल सर्जन की कहानी है जिसकी गर्लफ्रेंड की शादी किसी उसका परिवार दूसरे लड़के से जबरहन करा देता है. इसके बाद वह मेडिकल सर्जन खुद को तबाह करने की राह पर चल पड़ता है और अजीबोगरीब चीजों में लिप्त हो जाता हैं। जहां रीमेक फिल्म कबीर सिंह में शाहिद कपूर के अलावा कियारा आडवाणी भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी।

फिल्म के पोस्टर पर फैन्स ने तगड़ा रिस्पॉन्स दिया है ,  टीजर पोस्टर देख कर अब तक तो यही लग रहा है कि फैन्स इस फिल्म से खुश हैं और अब फिल्म के लिए शाहिद की झलक देखने के लिए एक्साइटेड हैं। वहीं कबीर सिंह के लिए शाहिद कपूर ने पिछले काफी वक्त से दाड़ी और बाल बढ़ा रखे थे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म के लिए उनका लुक कैसा रहता है और वह अर्जुन रेड्डी से कितना अलग होता हैं।

 

 

 

 

LIVE TV