पंजाब में कबड्डी विश्व कप (सर्किल स्टाइल) का शानदार आगाज

कबड्डी विश्व कपरूपनगर। पंजाब सरकार के तत्वावधान में गुरुवार को नेहरू स्टेडियम में रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ छठे कबड्डी विश्व कप का आगाज हो गया। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने विश्व कप की शुरुआत का रस्मी उद्घाटन किया जबकि उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने सभी टीमों के कप्तानों से हाथ मिलाकर विश्व कप के लिए शुभकामनाएं दीं।

गौरतलब है कि यह सर्किल स्टाइल कबड्डी विश्व कप है और हाल ही में अहमदाबाद में संपन्न हुआ कबड्डी विश्व कप स्टैंडर्ड स्टाइल प्रारूप वाला टूर्नामेंट था।

कबड्डी विश्व कप (सर्किल स्टाइल) को शुरू करने का एलान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कबड्डी के इस महाकुंभ में पुरुषों की 11 और महिलाओं की आठ टीमें भाग ले रही हैं।

पुरुषों की 11 टीमों में मेजबान भारत के अलावा अर्जेटीना, अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, आस्ट्रेलिया, ईरान, स्वीडन, तंजानिया, केन्या व सियारा लियोन शामिल हैं जबकि महिला टीमों में भारत के अलावा सियारा लियोन, केन्या, अमेरिका, मैक्सिको, तंजानिया, न्यूजीलैंड व श्रीलंका की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, “पंजाबियों का मातृ खेल कबड्डी आज दुनिया के कोने-कोने में पहुंच चुका है। पंजाब सरकार ने खेलों और खिलाड़ियों के लिए राज्य में सेहतमंद तथा विश्व स्तरीय खेल ढांचा निर्मित किया है।”

बादल ने कहा, “छठे कबड्डी विश्व कप की विशेषता यह है कि इस बार नए गांवों, कस्बों में मैच करवाए जा रहे हैं। बड़े शहरों के साथ गांवों के निवासी भी कबड्डी विश्व कप के मुकाबलों को अपने घर में देखेंगे।”

इस अवसर पर बॉलिवुड में पहचान बना चुकीं लोक गायिका नूरां बहनों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। पंजाबी गायिका जसपिंदर नरूला, शैरी मान और हर्षदीप ने भी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इससे पूर्व ओलंपियन राजपाल सिंह, प्रमुख एथलीट मंदीप कौर और कबड्डी खिलाड़ी गुरप्रीत सिंह ने मशाल जलाई।

LIVE TV