कप्तान कोहली को अब सताने लगी ‘विश्व कप’ की चिंता, टीम को और बेहतर बनाने का है दवाब..
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वन-डे में टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि विश्व कप से पहले बीच के ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाना होगा।
भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे में 90 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढत बना ली। कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘एक बार फिर शानदार प्रदर्शन।
हमने संतुलित बल्लेबाजी की। 325 का स्कोर अच्छा था।’
उन्होंने कहा, ‘ड्रिंक्स के बाद मैने प्रयास किया कि 34वें से 40वें ओवर के बीच आक्रामक बल्लेबाजी करूं ताकि 340-350 रन बन सकें।
मेरे आउट होने के बाद नए बल्लेबाज को समय लगा। हमें विश्व कप से पहले इन चीजों को ध्यान में रखना होगा।
अयोध्या मामले पर टूटा CM योगी का धैर्य, अगर कोर्ट हमसे कहे तो 24 घंटे में बना देंगे ‘राम मंदिर’…
विराट ने कहा, ‘हमें इस दौरान 15-20 रन अतिरिक्त बनाने होंगे। स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने मिलकर फिर छह विकेट लिए।
कोहली ने दोनों की तारीफ करते हुए कहा , ‘वे हमेशा विकेट लेने को तत्पर रहते हैं जो अहम है । वे 40 रन देकर विकेटरहित रहने की बजाय 60 रन देकर ज्यादा विकेट लेना पसंद करते हैं।’