कप्तान कोहली की बेटी को रेप की धमकी, महिला आयोग सख्त, FIR और गिरफ्तारी की मांग
टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम की लगातार दो हार के बाद फैंस का टीम इंडिया पर गुस्सा फूट रहा है। इस बीच कुछ लोगों ने सीमाएं पार कर दी। सोशल मीडिया पर भारत के कप्तान विराट कोहली के परिवार, उनकी बेटी वामिका को लेकर धमकिया दी जा रही है। साथ ही लोग उनके लिए अपशब्दों का भी प्रयोग कर रहे हैं। वहीं अब इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग सख्त हो गई है।
दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में नोटिस जारी किया है। जिसमें पुलिस से सवाले जवाब किए गए हैं। साथ ही महिला ने इस मामले में पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई की गई इसकी रिपोर्ट मांगी है। महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम सेल से सवाल किया, जिसमें विराट कोहली की बेटी को मिली रेप की धमकी पर एक्शन की जानकारी मांगी।
महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने मांग की है कि इस मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। स्वाति ने कहा कि खेल में हार-जीत लगी रहती है, हमें अपनी टीम के साथ खड़ा होना चाहिए। किसी भी हाल में खिलाड़ियों के परिवार को इस सबमें नहीं घसीटना चाहिए।