मोदी को ट्वीट कर फंसे कपिल के ये राज जानते हैं आप!

कपिल शर्मा मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा पीएम मोदी को ट्वीट करने की वजह से विवाद में भले फंस गए हैं. लेकिन टेलीविज़न इंडस्ट्री में उन्होंने जो नाम कमाया है, उसके लिए सभी लोग सपने देखा करते हैं। आपको बता दें कि कपिल के लिए इतना बड़ा मुकाम हासिल करना आसान काम नहीं था। उन्होंने शुरुआत के दिनों में कड़ी महनत की है, जिसके बाद आज उनके नाम पर सिर्फ चैनलों की टीआरपी टिकी है।

कपिल शर्मा की कहानी

कपिल के उन दिनों के बारे में बात करें तो उन्होंने पैसे कमाने के लिए ‘पीसीओ’ में काम करते थे। उन्होंने कपड़ों के मिल में काम किया है और कोल्डड्रिंक के बक्से भी उठाये हैं।

इतना ही नहीं, ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ शो में कपिल को पहले रिजेक्ट कर दिया गया था लेकिन बाद में उन्हीं लोगों ने कॉल करके वापस बुलाया। कपिल ने भी फिर इस शो को दम लगाकर अपने नाम कर लिया जिसके बाद से उनके ‘अच्छे दिन’ शुरू हो गए।

ख़ास बात तो ये है कि कपिल को इस शो को जीतने के बाद जो दस लाख का इनाम मिला था, उससे उन्होंने अपनी बहन की शादी करायी थी। वह बहुत ही छोटी फैमिली से थे, जिसकी वजह से पैसों की दिक्कत लगी रहती थी।

आपको बता दें कि कपिल एक पुलिस परिवार से आते हैं। उनके पिता पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल थे. वहीँ, उनका भाई भी पुलिस फ़ोर्स में हैं।

कपिल के फैंस भले ही उनके कॉमेडी शो के दीवाने हैं लेकिन वह असल में मुंबई सिंगर बनने के लिए आये थे। दरअसल कपिल का पहला प्यार ‘म्यूजिक’ था। खैर उन्होंने कॉमेडी करके सभी के दिलों में राज़ करने लगे।

LIVE TV