कपकपाती ठंड में आम जनमानस का जीना मुश्किल, नगर निगम बना मूकदर्शक

रिपोर्ट- नीरज श्रीवास्तव

लखनऊ: जहां एक तरफ प्रदेश सरकार अलाव की उचित व्यवस्था को लेकर लाखों रुपए पानी की तरह बहा रही है। वहीं दूसरी तरफ नगर निगम सरकार की उम्मीदों पर पलीता लगाने में कोई भी कोर- कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

प्रदेश भर मे पिछले पांच दिनो से हाड़कंपा देने वाली ठंड ने सभी प्राणियों के साथ- साथ मनुष्यों का भी हांडकंपा दिया है । चारो तरफ ठंड की वजह से लोग ठिठुरते थर-थर कांपने को मजबूर हो रहे है । आसमान मामले बादल छाए होने के कारण धूप भी आंख मिचौली खेल रही है । ठंडी का प्रभाव सबसे अधिक बुजुर्गो और पशु पक्षियों पर देखने को मिल रहा है ।

वहीं दूसरी तरफ सुदूर से दैनिक मजदूरी के लिए चौराहों पर इकत्रित होने वाले मजदूरों ,असहाय रिक्शा चालकों बस, रेलवे स्टेशन पर मुसाफिरों के सामने आन पड़ी है । लखनऊ नगर निगम के जोन 8 के तेलीबाग शनिदेव चौराहे समते आशियाना पावर हाऊस चौराहे और अवध चौराहे पर कही भी अलाव जलता नही दिखाई पड़ रहा है । मजबूरन सुदूर साथ आ रहे दैनिक मजदूर कागज को जला कर ठंड से बचने का उपाय करते रहते है ।

आज लाइव टुडे की टीम राजधानी के लगभग 10 बड़े प्रमुख चौराहों का जायजा लेने पहुंची तो वहां पर देखा गया कि दूरदराज से आए दैनिक मजदूर इन्हीं चौराहों पर सुबह 6:00 बजे से ही एकत्रित होने लगते हैं लेकिन अलाव किसी भी चौराहे पर जलता नहीं दिखाई दे रहा है । जिसके चलते दैनिक मजदूर कागज और कूडे को जलाकर कड़कड़ाती ठंड से बचने का उपाय ढूंढते रहते है । और दैनिक मजदूरों को अपना जीवन यापन करना एक मजबूरी बन गया है।

वहीं दूसरी तरफ लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया से जब लाइव टुडे ने बात की तो उन्होंने बताया कि अभी तक वातावरण को प्रदूषित करने की ऊहापोह मे अलाव जलाने के लिए रोक लगा दी गई थी। लेकिन ऐसी कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए प्रदेश सरकार ने अलाव जलाने की अनुमति दी है ।और सभी जोन – वार अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है ।

नागरिकता बिल को लेकर पुलिस का रूट मार्च, लोगों से की ये अपील

और पहले से ही जितने भी चिन्हित स्थान हैं ।वहां पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जा रही है ।वन विभाग को 20 लाख रुपए दिए जा चुके हैं ।जिसमें से अभी तक बन विभाग ने 10 लाख की लकड़ी चिह्नित स्थानों पर अलाव जलाने के लिए भेज चुका है । और जैसे – जैसे आवश्यकता होगी अलाव जलाने के लिए लकड़ियों की समुचित व्यवस्था की जाएगी ।

LIVE TV