कन्नौज में बेटे ने बाप के खिलाफ भरा विधानसभा चुनाव का पर्चा

कन्नौज: सपा के गढ़ कन्नौज की तिर्वा विधानसभा सीट का इस बार रोचक होगा क्योकि यहाँ बेटे ने बाप के खिलाफ मुकाबले बना दिया है। चुनाव विश्लेषक इसे सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के लिए खतरे की घण्टी मान रहे हैं यह बाप बेटे भी कोई आम बाप बेटे नही हैं, बाप सपा सरकार में मंत्री विजय बहादुर पाल हैं और बेटा अनिल पाल।

गौरतलब है कि कन्नौज की तिर्वा विधान सभा सीट से प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री विजय बहादुर पाल के बेटे अनिल पाल सपा से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री ने उनके पिता पर भरोसा जताते हुए उन्हें लगातार चौथी बार पार्टी का प्रत्याशी बना दिया।

चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुके अनिल पाल ने नामांकन के आखिरी दिन पिता के विरोध में निर्दलीय नामांकन करने पहुंच गए और पिता के समर्थन में आए सपा नेताओं को चौंका दिया।

हांलांकि दोनों एक दूसरे के खिलाफ कुछ भी बोलने से बचते रहे, लेकिन माना जा रहा है कि अगर मंत्रीजी जल्द ही बेटे को मनाने में कामयाब नही हुये तो उनके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है।

LIVE TV