साढ़े पांच लाख की बाइक से रेस लगाना युवक को पड़ा भारी, हेलमेट के कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंज़र

कनॉट प्लेसनई दिल्ली : राजधानी की सड़क पर नई बाइक से रेस लगाने का जुनून एक युवा व्यवसायी के लिए जानलेवा साबित हुआ। युवक कनॉट प्लेस से दोस्तों के साथ घर लौट रहा था और अपनी करीब साढ़े पांच लाख कीमत की बेनेली टीएनटी 600आइ बाइक से रेस लगा रहा था। मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन के पास सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग से बाइक का हैंडल टकराने से युवक अनियंत्रित हो गया और बाइक समेत दीवार से जा टकराया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक के परखच्चे उड़ गए।

स्वतंत्रता दिवस के दिन कश्मीर से आई बुरी खबर, कभी नहीं हटेगी धारा 370

नई दिल्ली जिला के डीसीपी बीके सिंह ने बताया कि हिमांशु बंसल (24) विवेक विहार फेज-2 में परिवार के साथ रहता था। ङिालमिल में पिता की बर्तन की फैक्ट्री में वह हाथ बंटाता था। सोमवार शाम हिमांशु दोस्तों गाजी व लक्ष्य के साथ अपनी-अपनी बेनेली टीएनटी 600आई बाइक से कनॉट प्लेस गया था।

रात करीब पौने नौ बजे लौटते हुए तीनों आपस में रेस लगाने लगे। गाजी और हिमांशु आगे थे, जबकि लक्ष्य पीछे था। करीब नौ बजे जब हिमांशु मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पार कर रहा था, तभी कुछ दूरी पर एक बुजुर्ग सड़क पार कर रहे थे। रफ्तार तेज होने के कारण हमाशु बाइक पर नियंत्रण नहीं कर पाया। उसने बुजुर्ग को बचाते हुए बाइक काटकर निकालने की कोशिश की, फिर भी हैंडल बुजुर्ग से टकरा गया और संतुलन बिगड़ गया। इससे बाइक लेडी इरविन कॉलेज की दीवार से जा टकराई। गंभीर रूप से घायल हिमांशु को वहां से गुजर रहे राहगीरों ने एंबुलेंस से तुरंत लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल भिजवाया। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

शिवपाल ने शक्ति प्रदर्शन किया, मुलायम रहे खामोश

हेलमेट के कैमरे में कैद हुई घटना

रेस लगाने का यह पूरा घटनाक्रम तीसरे दोस्त लक्ष्य के हेलमेट के कैमरे में कैद हो गया। लक्ष्य पीछे आ रहा था। हादसे में हिमांशु को सिर व शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें लग गई थीं। घटना के दौरान हिमांशु के बाइक की रफ्तार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक बताई जा रही है।

LIVE TV