कनक कार बाजार से चोरी हुई लग्जरी गाड़ियों में 4 बरामद, दो अभियुक्त अरेस्ट

रिपोर्ट –उमेश मिश्रा

लखनऊ- राजधानी के महानगर पुलिस ने कनक कार बाजार से चोरी हुई 8 लग्जरी गाड़ियों में से 4 गाड़ियां बरामद कर ली हैं। जिनमें से बीएमडब्ल्यू, ऑडी, इंडोवर और आई ट्वेंटी गाड़ियां अब पुलिस के कब्जे में हैं। इसके साथ ही पुलिस ने 2 अभियुक्तों को भी धर दबोचा है।

लेकिन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। महानगर थाना क्षेत्र स्थित बादशाहनगर मेट्रो स्टेशन के कनक कार बाजार में मंगलवार को चोरों ने 8 एक्स यूवी सहित इनोवा और बीएमडब्ल्यू गाड़ियों पर अपना हाथ साफ किया है।

मामले का खुलासा करते हेउ पुलिस ने केजीएमयू के शताब्दी पार्किंग में ये 4 लग्जरी गाड़ियां खड़ी हुई बरामद की है इसी कड़ी में महानगर पुलिस ने अन्य गाड़ियों की लोकेशन को भी ट्रेस कर लिया है, इन गाड़ियों को भी जल्द से जल्द बरामद कर लिया जाएगा।

वहीं पुलिस इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड को पकड़ने का भी दावा कर रही है एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 4 लग्जरी गाड़ी बरामद कर 2 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली है।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापेमारी में पकड़ी अवैध हथियारों की फैक्ट्री

वहीं आरोपी की पहचान राम शुक्ला और दीपक चौरसिया के रूप में की है, जिसमें एक उन्नाव व दूसरा हरदोई जिले का रहने वाला है। लेकिन अभी वर्तमान क्षेत्र में ये दोनों अभियुक्त दुबग्गा इलाके में किराए पर रह रहे हैं।

LIVE TV