
मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ इन दिनों फितूर के को-स्टार आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं। बताया जा रहा है कि यू.एस में बॉलीवुड एक्टर्स ड्रीम टूर पर गए हैं, जहां पर कटरीना और आदित्य बहुत कोजी होते हुए स्पॉट किये गए हैं। खास बात तो यह है कि आदित्य ने घुटनों के बल बैठकर कटरीना को गुलाब देते हुए प्रपोज़ किया है।
कटरीना कैफ की शुरू हुई नई लव स्टोरी
ख़बरों के मुताबिक, कटरीना और आदित्य को ड्रीम टूर पर एकसाथ ड्रीम टीम परफॉर्मेन्स देने के लिए कहा गया है। इसलिए भी दोनों एक-दूसरे के साथ रिहर्सल कर रहे है लेकिन प्रैक्टिस के साथ ही दोनों लोग काफी अच्छे पल बिता रहे हैं।
आपको बता दें कि दोनों के बीच बॉन्डिंग आज से नहीं है बल्कि तब से है जब दोनों ने ‘फितूर’ फिल्म में एक साथ काम किया था। रणबीर से ब्रेकअप के बाद कटरीना काफी डिप्रेशन में आ गई थीं। हालांकि उन्होंने कभी भी यह दिखाने की कोशिश नहीं की कि वह किस दौर से गुज़र रही हैं।
वहीं, दूसरी ओर कटरीना और रणबीर की फिल्म ‘जग्गा जासूस’ भी रिलीज़ होने वाली है। पहले तो दोनों ने साथ काम करने के लिए मना कर दिया था लेकिन फिल्म के डायरेक्टर अनुराग बासु के समझाने के बाद दोनों एक-साथ काम करने के लिए तैयार हुए।
रणबीर से पहले कटरीना सलमान खान को डेट कर रही थीं लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा-सुनी हुई जिसकी वजह से दोनों का रिश्ता बिखर गया। सलमान को मिला लूलिया का सहारा और कटरीना चल पड़ी रणबीर के पास।
इससे पहले कटरीना ने ब्रेकअप से निकलने के टिप्स भी दिए थे। उन्होंने कहा था जिम जाओ और क्रंच मारो। इनके हिसाब से अगर आप भी अपने लव लाइफ से हैं परेशान तो इससे सीधा फंडा और कोई नहीं है कि यह एक हेल्दी तरीका भी है क्योंकि इससे आपकी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।