कजाकिस्तान में वैज्ञानिकों ने खोज निकाला यूनिकॉर्न ‘एक सींघ वाला घोड़ा’, अगर नहीं जानते आप तो अभी पढ़ें ये खबर…

कजाकिस्तान के टॉम्स्क विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने एक ऐसे जानवर यूनीकार्न के बारे में पता लगाया है जिसके नाक के ऊपर एक सींग होता था।

टॉम्स्क विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं को अनुसंधान के दौरान जब कल एक खोपड़ी मिला तब इसके बारे में उन्हें पता लगा। इस जानवर का वैज्ञानिक नाम है एलास्मोथीरियम साइबिरिकम है।

अजब गजब

शोधकर्ताओं का मानना है कि इस जानवर का अस्तित्व 29 हजार साल पहले खत्म हो गया था।

इस खोज से पहले उन्हें लगता था कि ये जानवर लगभग साढ़े तीन लाख साल पहले धरती पर पाया जाता था। यह दो मीटर ऊंचा और पांच मीटर लंबा हुआ करता था।

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन गर्लफ्रेंड नताशा संग जल्द ही करने वाले हैं शादी

शोधकर्ता अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह लंबे समय तक जिंदा कैसे रह पाया, जितना अब तक माना जाता था।

गौरतलब है कि साइबेरियन यूनीकॉर्न नाम के इस जानवर का जिक्र अभी तक सिर्फ कहानियों में मिलता था जिनमें इसे एक घोड़े की तरह और दोनों कानों के बीच एक सींग निकले दिखाया गया है।

LIVE TV