कचरा बीनने वाले दो भाइयों की आवाज सुनकर दंग रह गये आनंद महिंद्रा, देंखे पूरा वीडियो
मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा को सोशल मीडिया ज्यादातर एक्टिव नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें जब भी कोई पोस्ट पसंद आती है। वे उस पोस्ट को शेयर करते हैं इतना भी नहीं वे उसे प्रोत्साहित भी करते हैं.
बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा को इस बार कचरा बीनने वाले दो भाइयों का वीडियो खूब पसंद आया। आनंद महिंद्रा ने दोनों भाइयों के वीडियो को शेयर किया और साथ ही कहा है कि, वो उनकी आगे की म्यूजिक ट्रेनिंग भी करवाएंगे.
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “अतुल्य भारत. मेरे दोस्च रोहित खट्टर ने इन पोस्टों को शेयर किया, जो उन्हें सोशल मीडिया पर प्राप्त हुए. दो भाई, हफिज और हबीबुर दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में कचरा बीनते हैं. जाहिर है, कोई सीमा नहीं है कि प्रतिभा कहां से निकल सकती है.”