ओसाका : चीन-अमेरिका ने संबंध आगे बढ़ाने पर जताई सहमति

बीजिंग। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने जापान के ओसाका शहर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ भेंट की, जिसमें दोनों नेताओं ने चीन-अमेरिका संबंध के विकास से जुड़े मूल मुद्दों, वर्तमान चीन-अमेरिका आर्थिक तनाव और समान रुचि वाले अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर विचारों का आदान-प्रदान किया और अगले चरण में द्विपक्षीय संबंध के विकास और समन्वय, सहयोग और स्थिर चीन-अमेरिका संबंध को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई।

इस अवसर पर शी चिनफिंग ने कहा, “चीन-अमेरिका संबंध विश्व में सबसे महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों में से एक है। दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध की स्थापना के बाद पिछले 40 सालों में अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति और चीन-अमेरिका संबंध में बड़ा परिवर्तन आया है, लेकिन बुनियादी तथ्य में कोई बदलाव नहीं हुआ।”

उन्होंने कहा, “हालांकि चीन और अमेरिका के बीच कुछ मतभेद मौजूद हैं, लेकिन द्विपक्षीय हित बहुत मिश्रित हैं और सहयोग का दायरा विशाल है। इस तरह दोनों देशों को मुठभेड़ व संघर्ष के जाल में नहीं फंसना चाहिए। दोनों को एक-दूसरे का संवर्धन और समान विकास करना चाहिए। हमें सही दिशा को पकड़ना चाहिए, ताकि समन्वय, सहयोग और स्थिर चीन-अमेरिका संबंध को आगे बढ़ाया जा सके।”

इस मौके पर ट्रंप ने कहा, “साल 2017 में चीन यात्रा की थी, जिसकी याद अब भी है। यात्रा के दौरान मैंने चीनी राष्ट्र की अद्भुत सभ्यता और चीन द्वारा प्राप्त शानदार उपलब्धियों को देखा। चीन के प्रति मेरा कोई शत्रुतापूर्ण इरादा नहीं है। मुझे आशा है कि द्विपक्षीय संबंध अच्छे से अच्छा होगा। मैं राष्ट्रपति शी के साथ बेहतर संबंध कायम रखने को मूल्यवान समझता हूं और चीन के साथ सहयोग को मजबूत करना चाहता हूं।”

ट्रंप ने कहा, “अमेरिका चीन के साथ दोनों देशों के शीर्ष नेताओं द्वारा निश्चित सिद्धांत और दिशा के अनुसार काम करने की कोशिश करेगा, समान रूप से समन्वय, सहयोग और स्थिर चीन-अमेरिका संबंध को आगे बढ़ाएगा। उन्हें विश्वास है कि अमेरिका और चीन के शीर्ष नेताओं की मौजूदा भेंट वार्ता से अमेरिका-चीन संबंध को जबरदस्त रूप से आगे बढ़ाया जाएगा।”

आर्थिक व्यापारिक मुद्दे को लेकर शी चिनफिंग ने कहा, “चीन और अमेरिका के बीच आर्थिक व्यापारिक सहयोग का मूल आपसी हित है। दोनों पक्षों के बीच बहुत मिश्रित हित मौजूद हैं। विश्व में दो बड़े आर्थिक समुदाय होने के नाते चीन और अमेरिका के बीच मौजूद मतभेद के समाधान वार्ता और विचार-विमर्श के माध्यम से किया जाना चाहिए, ताकि दोनों को स्वीकृत उपाय मिल सकें।”

शी चिनफिंग ने कहा, “चीन को आशा है कि अमेरिका चीनी उद्यमों और अमेरिका में अध्ययन करने वाले चीनी विद्यार्थियों के साथ निष्पक्ष व्यवहार करेगा, ताकि दोनों देशों के उद्यमों के बीच आर्थिक व्यापारिक निवेश का सामान्य सहयोग और जनता के बीच सामान्य आदान-प्रदान की गारंटी दी जा सके।”

शी चिनफिंग ने ताईवान मुद्दे पर चीन के सैद्धांतिक रुख की व्याख्या की। ट्रम्प ने कहा कि वे ताईवान मसले पर चीन की चिंता को महत्व देते हैं और अमेरिका एक चीन की नीति का लगातार पालन करता रहेगा।

‘रोजगार के लिए कपड़ा और रियल एस्टेट क्षेत्र पर ध्यान की जरूरतॉ’

कोरियाई प्रायद्वीप मुद्दे को लेकर शी चिनफिंग ने चीन का सैद्धांतिक रुख भी जताया और कहा, “चीन अमेरिका व डीपीआरके के शीर्ष नेताओं के बीच बातचीत और संपर्क कायम रखने का समर्थक है। आशा है कि दोनों पक्ष लचीलापन दिखाते हुए एक ही दिशा में आगे बढ़ेंगे, शीघ्र ही वार्ता को पुन: शुरू करेंगे और एक-दूसरे की चिंताओं को दूर करने के उपाय ढूंढें़गे। चीन इसके लिए रचनात्मक भूमिका निभाने को तैयार है।”

वहीं ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका कोरियाई प्रायद्वीप मसले पर चीन की अहम भूमिका को महत्व देता है और चीन के साथ संपर्क और समन्वय कायम रखना चाहता है।

LIVE TV