ओवरलोड वाहनों से जाम की स्थिति बेकाबू…

लोकेशन – लक्सर
संवाददाता- अनिल वर्मा

लक्सर में जाम की समस्या नासूर बनती जा रही है। आपको बता दें कि शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू हो चुका है। और क्षेत्र के किसान भारी मात्रा में गन्ना लेकर शुगर मिल पहुंच रहे हैं।

 

 

जिसके चलते लक्सर में भारी जाम की समस्या बनी हुई है। वही स्थानीय दुकानदारों को भी बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारी ठप हो चुकी है छोटे बड़े वाहनों का खड़े होना भी स्थानीयों के लिए भारी परेशानी बना हुआ है।

जानिए जानलेवा साबित हो सकता हैं टाइट स्किनी जींस , भूलकर भी न पहनने इसे

वहीं जब जाम की समस्या को लेकर शुगर मिल प्रबंधक व कर्मचारियों भी मौन है जबकि स्थानीयों का कहना है कि मिल परबंधक किसानों को समय निकाल कर एक तरफा ही पर्चियां भेजता है जिसके कारण जाम लगना निश्चित है अगर मिल प्रबंधक बारी बारी से पर्चियां भेजे तो जाम की स्थिति बनने के बहुत ही काम चांसिस होते है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने बताया कि पहले हमारे द्वारा मील प्रबंधक और किसानों को लेकर बैठक हो चुकी हैं। मील प्रबंधक को पहले ही बता दिया गया था कि रोड पर जाम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बावजूद इसके मील प्रबंधक अपनी हठधर्मिता के चलते किसानों का ज्यादा गन्ना मंगा रहा है जिसके चलते जाम की स्थिति बनी हुई है अगर जल्दी फैक्ट्री प्रबंधन इस पर समाधान नहीं करेगा तो फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV