ओला वृष्टि व आकाशीय बिजली से 3 3 मृतकों  के परिजनों को 4 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान किया

Report- RAJ SAINI

Jaunpur-  सीएम योगी ने पिछले दिनों हुई ओला वृष्टि  व आकाशीय बिजली से  3 मृतकों  के परिजनों को 4 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान किया साथ ही 51 किसानों को भी मुआवजा राशि दिया।  बतादे की सीएम का जौनपुर आने का कोई प्रोटोकॉल पहले से निर्धारित नही था।JAUNPUR

वाराणसी में सीएम के पहुँचते ही उनके जौनपुर दौरा करने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन अलर्ट हो गया। आनन फानन में कार्यक्रम की तैयारी की गई। सीएम का हेलीकाप्टर पूर्वांचल के हेलीपैड पर उतरा जहां से सड़क के रास्ते सीएम का काफिला करंजाकला ब्लाक पर पहुँचा जहां उन्होंने किसानों और मृतकों के परिजनों को सहायता राशि प्रदान की ।

धीरे-धीरे खो रही है पहाड़ों की संस्कृति, फूलदेई त्यौहार की आज भी है धूम…

इस दौरान सीएम ने कहाकि शासन की स्पष्ट नीति है कि हर पीड़ित परिवार और जरूरत मन्द को उसका लाभ मिले इस लिए मैं खुद चलकर जौनपुर आया हूं। उन्होंने कहाकि जिनके मकान इस आपदा में क्षतिग्रस्त हुए जिला प्रशासन द्वारा ऐसे लोगो को चिन्हित कर प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिए जाएं जिससे कोई भी छत से वंचित न हो।

 

LIVE TV