
ओप्पो के सब-ब्रांड रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन Realme U1 की कीमत में कटौती कर दी है। यह पहला मौका है जब इस फोन की कीमत में कटौती हुई है।
रियलमी यू1 की कीमत में कंपनी ने 1,000 रुपये की कमी की है जिसके बाद फोन को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
फोन की खासियतों की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हीलियो पी20 प्रोसेसर और वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है।
फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Realme U1 में 6.3 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले पर आपको 2.5D गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा।
इस फोन में डुअल 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड ओरियो 8.0 दिया गया है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो P70 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एआरएम जी72 जीपीयू दिया गया है।
यह फोन 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज व 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। Realme U1 की इनबिल्ट स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से खिल गए प्राइवेट नौकरी वालों के चेहरे, पेंशन में होगी बढ़ोत्तरी
इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का f/2.2 अपर्चर वाला और दूसरा 2 मेगापिक्सल का f/2.4 अपर्चर वाला है। दोनों कैमरे के साथ आपको फ्लैश लाइट मिलेगी।
फ्रंट में आपको डिस्प्ले की लाइट मिलेगी। इस फोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसमें सोनी IMX576 सेंसर है और इस लेंस का अपर्चर f/2.0 है।