ऑस्ट्रेलिया ने किया क्लीन स्वीप, बनाया रिकार्ड

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में असहज नज़र आ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में श्रीलंकाई टीम को बुरी तरह से रौंद दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के दूसरे मुकाबले को विशाल 366 रनों से जीतकर सीरीज़ पर 2-0 से अपना कब्ज़ा जमा लिया है.

कैनबरा में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पांच विकेट पर 543 रन बनाकर घोषित की. पहली पारी में जो बर्न्स(180 रन) और ट्रेविस हेड(161 रन) ने विशाल शतक बनाए थे. जिसके जवाब में श्रीलंका 215 रन पर ढेर हो गया. पहली पारी में श्रीलंकाई टीम को महज़ 215 रनों पर ढेर करने का श्रेय मिशेल स्टार्क को जाता है जिन्होंने मेहमान टीम के पांच विकेट झटके.

ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी के आधार पर कुल 328 रनों की विशाल बढ़त मिली थी. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी भी तीन विकेट पर 196 रन बनाकर घोषित करते हुए श्रीलंका को 516 रन का लक्ष्य दिया.

ऑस्ट्रेलिया के 516 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने चौथे दिन की शुरुआत बिना विकेट खोए 17 रन से की. लेकिन आज का दिन श्रीलंकाई टीम के लिए और भी बुरी साबित हुआ. पूरी की पूरी मेहमान टीम आज दूसरी पारी में मिशेल स्टार्क की घातक गेंदबाज़ी के आगे 51 ओवर में सिर्फ 149 रन पर ढेर हो गई. स्टार्क के अलावा कमिंस ने भी श्रीलंका को 3 अहम झटके दिए.

बीमारी से परेशान पर्रिकर बोले मानव मस्तिष्क किसी भी बीमारी का इलाज खोज सकता है

स्टार्क ने दूसरी पारी में 46 रन देकर पांच और मैच में 100 रन देकर 10 विकेट चटकाए जिसके लिए उन्हें मैच आफ द मैच चुना गया. पैट कमिंस ने भी स्टार्क का अच्छा साथ निभाते हुए 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. झाय रिचर्डसन और मार्नस लाबुशेन को एक-एक विकेट मिला.

श्रीलंका की ओर से कुसाल मेंडिस ने सर्वाधिक 42 रन बनाए. उनके अलावा सिर्फ सलामी बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने (30) ही 30 रन के आंकड़े को छू पाए.

दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट भी पारी और 40 रन से जीता था. इसके साथ ही अब उसने सीरीज़ पर 2-0 से अपना कब्ज़ा कर लिया है.

LIVE TV