गर्मियों में ऑयल स्किन से ऐसे पाएं छुटकारा, अपनाएं ये घरेलू उपाय

गर्मी के मौसम में अक्सर त्वचा का बुरा हाल हो जाता है। इस मौसम में त्वचा चिपचिपी यानी बहुत ज्यादा ऑयली हो जाती हैं। गर्मियों में स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती हैं। ज्यादा परेशानी ऑयली स्किन वालो को होती है। ऑयली स्किन टाइप वाली महिलाएं ये नहीं समझ पातीं कि कैसे अपनी त्वचा की देखभाल करें।

गर्मियों में ऑयल स्किन से ऐसे पाएं छुटकारा, अपनाएं ये घरेलू उपाय

यदि आप त्वचा पर अतिरिक्त तेल जमने की समस्या से परेशान हैं, और आपकी त्वचा चमकदारबनाना चाहते है हम आपको कुछ आसान उपाय बता रहे है जिनका उपयोग कर आप अपनी त्व्चा में नया लुक ला सकते है। आइए जानते है।

दूध लगाएं : स्किन पर प्रतिदिन कच्चा और ठंडा दूध लगाएं। दूध में उपस्थित मैग्नीशियम त्वचा को साफ और कोमल बनाए रखता है।

ब्लॉटिंग पेपर : जब आप मेकअप करती हैं, तो उसके पहले ब्लॉटिंग पेपर का यूज करें। इससे त्वचा की एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाता है। मॉइस्चराइजर लगाने के बाद टिशू पेपर से चेहरे को साफ करें। यह चेहरे पर जमा तेल और नमी सोख लेता है।

फेस मास्क : ऑयली स्किन को हेल्दी और तुरंत चिपचिपा होने से बचाए रखने के लिए फेस मास्क का यूज कर सकती हैं। आप चारकोल, ओट्स या सैलिसिलिक एसिड युक्तफेस मास्क का प्रयोग करें।

हेवी क्रीम लगाने से बचें : जिनकी त्वचा ऑयली होती है, उन्हें केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का यूज किसी भी मौसम में नहीं करना चाहिए। हेवी क्रीम्स लगाने से बचें, क्योंकि इससे रोम छिद्र बंद हो जाते हैं। त्वचा पर और भी ज्यादा अधिक तेल निकलने लगता है। गर्मियों के मौसम में दिन के समय हेवी क्रीम ना लगाएं।

वाटर प्रूफ सनस्क्रीन लगाएं : वाटर बेस्ड मेटीफाइंग सनस्क्रीन ऑयली त्वचा को शाइनफ्री रखने में मदद करता है। गमिर्यों में कम से कम एसपीएफ30++ सनस्क्रीन ही लगाना चाहिए।

ऑयली स्किन के लिए फेसपैक : ऑरेंज और ओट्स फेसपैक-इसके लिए आपको चाहिए 3 चम्मच ओट्स, 1 चम्मच शहद, 2 चम्मच ऑरेंज जूस और 1 चम्मच दही। सभी को मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। थोड़ी देर सूखने दें। फिर चेहरा पानी से साफ कर लें।

चावल का आटा और हल्दी : एक बाउल में 3 चम्मच चावल का आटा और चुटकीभर हल्दी मिलाएं। फिर इसमें 1 चम्मच शहद और खीरे का रस मिलाकर पतला पेस्ट बना लें। अब इस पेक को अपनी ऑयली स्किन पर लगाएं।

रमज़ान में अगर इस सेवई का मज़ा नहीं लिया तो क्या किया, जानिए रेसीपी

बादाम और शहद : 10 बादाम पानी में भिगोने के लिए रख दें। इसे मिक्सी में पीस लें। इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। चेहरे पर लगाकर 15 मिनट छोड़ दें। फिर चेहरे को साफ कर लें।

मुल्तानी मिट्टी पैक : मुल्तानी मिट्टी में गुलाबजल मिलाएं। इस पैक स्किन पर लगाएं। थोड़ी देर बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें।

LIVE TV