अगर ऐसी है आपकी स्किन तो कभी नहीं पड़ेंगी झुर्रियां

ऑयली स्किननई दिल्ली। हर कोई अपनी स्किन को लेकर चिंतित रहता है। लड़कियां लड़कों से ज्यादा अपनी स्किन को लेकर परेशान रहती है। लेकिन लड़कियों की तरह ही लड़के भी अपनी स्किन को लेकर चिंतित रहते है। कई तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इनसे भी ज्यादा कोई फर्क नहीं पड़ता। ऑयली स्किन वाले लोग सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं। लेकिन इस त्वचा के नुकसान से ज्यादा है इसके फायदे।

गर्मियों में पसीने की वजह से स्किन ऑयली हो जाती है जिससे त्वचा पर मुंहासे हो जाते हैं और मेकअप भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाता। लेकिन इसके अलावा ऑयली स्किन के कई फायदे भी होते है जैसे यह त्वचा की कई समस्याओं को दूर रखता है। आइए आपको बतातें हैं तैलीय त्वचा कैसे स्किन के लिए होती है फायदेमंद।

यह भी पढ़े1 महीने में हटेगा आंखों से चश्‍मा, बस अपने ही शरीर से निकला ये पदार्थ लगाएं

झुर्रियां

जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है उन्हें समय से पहले होने वाली झुर्रियों जैसी परेशानी नहीं झेलनी पड़ती है। त्वचा पर एक्सट्रा तेल हमारे शरीर के pH लेवल को बनाए रखता है जिससे यह समस्या नहीं होती है।

टैनिंग की समस्या

तेज़ धूप की वजह से हमारी स्किन पर टैनिंग की समस्या हो जाती है लेकिन हमारी त्वचा का नैचुरल ऑयल जिसे सीबम भी कहते हैं। यह हमारी स्किन पर सुरक्षित कवच बना कर रखता है जो त्वचा की धूप से निकलने वाली यूवी किरणों से स्किन का बचाव करता है जिससे सनबर्न और टैनिंग की समस्या नहीं होती है।

हैल्दी स्किन

हमारी त्वचा के फालतू तेल में विटामिन ई और एंटी-ऑक्सीडैंट होते हैं जो स्किन की सुरक्षा करते हैं। यह फ्री-रेडिकल्स की वजह से स्किन को डैमेज होने से बचाते हैं।

यह भी पढ़े- नहीं होगी सलमान और रणबीर की टक्कर

मॉइश्चराइजर की जरूरतच 

जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है उन्हें त्वचा के रूखेपन की समस्या नहीं झेलनी पड़ती। ऐसे में त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिए किसी भी ब्यूटी प्रॉडक्ट की जरूरत नहीं पड़ती। इसके अलावा तैलीय त्वचा होने से स्किन कोमल और मुलायम रहती है।

प्राकृतिक ग्लो

ऑयली स्किन होने से त्वचा पर नेचुरल चमक बनी रहती है और निखार भी आता है।

LIVE TV